ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरएयरपोर्ट की तर्ज पर सोशल डिस्टेसिंग को बनाई जाएगी रेलिंग

एयरपोर्ट की तर्ज पर सोशल डिस्टेसिंग को बनाई जाएगी रेलिंग

कोरोना वॉयरस के संकट काल में सोशल डिस्टेसिंग का फार्मूला नियामतपुर स्थित एआरटीओ दफ्तर के नए भवन में भी अपनाया...

एयरपोर्ट की तर्ज पर सोशल डिस्टेसिंग को बनाई जाएगी रेलिंग
हिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरTue, 26 May 2020 11:53 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना वॉयरस के संकट काल में सोशल डिस्टेसिंग का फार्मूला नियामतपुर स्थित एआरटीओ दफ्तर के नए भवन में भी अपनाया जाएगा। एक से दूसरे व्यक्ति के बीच फासला रहे। उसके लिए एयरपोर्ट और रेलवे टिकट काउंटर की तरह रेलिंग बनाई जाएगी। मंगलवार को डीएम इंद्र विक्रम सिंह और एसपी डा. एस चनप्पा ने नए भवन का जायजा लिया। उम्मीद है कि जून के पहले सप्ताह में दफ्तर शिफ्ट हो जाएगा।

बाडूजई अव्वल में एआरटीओ दफ्तर जर्जर भवन में संचालित होता है। नए भवन का निर्माण नियामतपुर में कराया गया। मंगलवार को डीएम इंद्र विक्रम सिंह और एसपी डा. एस चनप्पा ने नए भवन का निरीक्षण किया। एआरटीओ प्रशासन महेंद्र प्रताप सिंह द्वारा बनवाई शहीद वाटिका को देखकर डीएम-एसपी ने सराहा। डीएम ने कोरोना संकट के दौर में लोगों के बीच सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए निर्देशित किया।

एआरटीओ एमपी सिंह ने बताया कि सोशल डिस्टेसिंग को बनाए रखने के लिए एयरपोर्ट और रेलवे टिकट काउंटर की तरह रेलिंग को बनवाया जाएगा। जिसके जरिए भीड़ नहीं लग सकेगी और लोगों में पर्याप्त फासला भी बना रहेगा। इस मौके पर एआरटीओ प्रवर्तन मनोज वर्मा भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें