ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुररेल यात्रियों को एनाउंस सिस्टम से करेंगे जागरूक

रेल यात्रियों को एनाउंस सिस्टम से करेंगे जागरूक

रेलवे के एनाउंस सिस्टम से जीआरपी का भरोसा उठ गया। रेलवे कर्मचारी सिर्फ ट्रेनों की आवाजाही की लोकेशन की जानकारी दे रहे हैं। यात्रियों को अपराधियों से सुरक्षित रखने वाली जिम्मेदारी को नहीं निभा रहे।...

रेल यात्रियों को एनाउंस सिस्टम से करेंगे जागरूक
हिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरFri, 23 Jun 2017 05:25 PM
ऐप पर पढ़ें

रेलवे के एनाउंस सिस्टम से जीआरपी का भरोसा उठ गया। रेलवे कर्मचारी सिर्फ ट्रेनों की आवाजाही की लोकेशन की जानकारी दे रहे हैं। यात्रियों को अपराधियों से सुरक्षित रखने वाली जिम्मेदारी को नहीं निभा रहे। इसी कड़ी में जीआरपी ने एनाउंस सिस्टम लखनऊ अनुभाग से मांगा है। यह सिस्टम जहरखुरानों व पाकेटमारों के प्रति लोगों को जागरूक कर रहा है। पूछताछ काउंटर पर लगा एनाउंस सिस्टम पर कर्मचारी अपनी पूरी जिम्मेदारी नहीं निभाते हैं। ट्रेन आने पर गाड़ी संख्या व प्लेटफार्म का एनाउंस किया जाता है, लेकिन जब डीआरएम का दौरा लगता है तो ट्रेनों की लोकेशन से लेकर यात्रियों को जागरूक भी एनाउंसमेंट से करते हैं। लगातार ट्रेनों में वारदातें बढ़ने के बाद जीआरपी ने अपना एनाउंस सिस्टम मंगा लिया है। उस सिस्टम में जोरदार आवाज से पूरा स्टेशन परिसर गूंज उठता है। उसके जरिए बिना टिकट यात्रा करने पर होने वाली कार्रवाई, पाकेटमार, जहरखुरानों व अपराधियों से सावधान रहने पर जोर दिया जा रहा है। एसओ विजय बहादुर वर्मा ने एनाउंसमेंट लगातार कराने के लिए सिपाही की तैनाती कर दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें