टर्नओवर के आधार पर लाइसेन्स व पंजीकरण की कार्रवाई हो : डीएम
Shahjahnpur News - शाहजहाँपुर में डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में खाद्य सुरक्षा विभाग की त्रैमासिक बैठक हुई। बैठक में खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम की उपलब्धियों पर चर्चा की गई। डीएम ने होटल, रेस्टोरेन्ट,...

शाहजहांपुर। डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में खाद्य सुरक्षा विभाग की जिला स्तरीय स्टीयरिंग कमेटी की त्रैमासिक बैठक हुई। सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय चन्द्र शेखर मिश्रा ने विभागीय ढांचा, खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के अन्तर्गत गत वर्ष व वर्तमान वर्ष की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। डीएम ने संचालित समस्त होटल, रेस्टोरेन्ट, ढाबों पर लाइसेन्स दर्शनीय स्थान पर प्रदर्शित करने, किचन व परिसर में सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिए। मसाला निर्माण इकाईयों, थोक विक्रेताओं को चिन्हित कर नमूना भरने की कार्यवाही करने को कहा। डीएम ने कहा किलाइसेंस-पंजीकरण के सम्बन्ध में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि व्यापारियों के टर्नओवर के आधार पर उचित श्रेणी में लाइसेंस व पंजीकरण की कार्यवाही की जाए। डीएम ने निर्देश दिए कि जनपद की खाद्य पदार्थों की दुकानों, होटल, रेस्टोरेंट्स, ढाबा आदि से खाद्य पदार्थों के नियमित नमूने लिए जाए तथा मानकों को पूरा न करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।