Protests Continue in Rahimadaspur Hunger Strike for Small Bridge Ignored by Administration भूख हड़ताल के सातवें दिन भी नहीं टूटी प्रशासन की नींद, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsProtests Continue in Rahimadaspur Hunger Strike for Small Bridge Ignored by Administration

भूख हड़ताल के सातवें दिन भी नहीं टूटी प्रशासन की नींद

Shahjahnpur News - मिर्जापुर के रहिमादासपुर में लघु सेतु की मांग को लेकर भूख हड़ताल का सातवां दिन है। प्रशासन ने अनशनकारियों की अनदेखी की है, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है। रविवार को दो और छात्राओं ने भूख हड़ताल शुरू की...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSun, 29 Dec 2024 11:21 PM
share Share
Follow Us on
भूख हड़ताल के सातवें दिन भी नहीं टूटी प्रशासन की नींद

मिर्जापुर, संवाददाता। रहिमादासपुर मे लघु सेतु के लिए चल रही भूख हङ़ताल के सातवें दिन भी प्रशासन ने अनशनकारियों की कोई सुध नहीं ली। रविवार को गांव की दो और छात्राओं ने भी प्रशासन की अनदेखी के विरोध मे भूख हङ़ताल शुरू कर दी है। अनशनकारियों के स्वास्थय मे लगातार गिरावट आ रही है, लेकिन प्रशासन द्वारा इस ओर कोई ध्यान न देने से ग्रामीणों मे आक्रोश है। रहिमादासपुर मे लघु सेतु की मांग को लेकर बैठे अनशनकारियों का उन्नीसवें दिन भी प्रशासन द्वारा हाल जानने की कोशिश नहीं की गई। रविवार को गांव की सोनी व मोनी ने अपनी साथियाों रूबी, जसोदा वर्मा, सोनम वर्मा व लक्ष्नी ने भूख हङ़ताल शुरू कर दी है. छात्राओं ने कहा कि प्रशासन जनहित की समस्याओम के प्रति बिल्कुल गम्भीर नहीं है. प्रशासन व जनप्रतिनिधि इस विकराल समस्या को गम्भीरता से नही ले रहे है. समाजसेवी रामकुमार राठौर ने धरना स्थल पर ग्रामीणो को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रशासन द्वारा जब तक ठोस कार्रवाई नही की जाती है तब तक धरना जारी रखने को मजबूर है. भूख हङ़ताल पर बैठने वालो में रामकुमार राठौर, सन्तराम वर्मा, भाईलाल, आत्माराम, कुंवरपाल, वीरपाल, मेम्बरपाल, अनुज वर्मा, मदनपाल, बच्चनलाल, रामसागर, हरीराम, रामविलास, धनपाल, कमलेश, नेकराम, रूबी, जसोदा, सोनम, लक्ष्मी, सोनकली, सोनी, मोनी शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।