ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरनाला निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों का तीसरे दिन भी धरना जारी

नाला निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों का तीसरे दिन भी धरना जारी

नाला निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों का धरना तीसरे दिन रविवार को भी जारी रहा। नाला निर्माण कार्य शुरू न होने पर ग्रामीणों ने भूख हड़ताल करने की...

नाला निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों का तीसरे दिन भी धरना जारी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरSun, 22 Oct 2023 05:10 PM
ऐप पर पढ़ें

तिलहर। नाला निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों का धरना तीसरे दिन रविवार को भी जारी रहा। नाला निर्माण कार्य शुरू न होने पर ग्रामीणों ने भूख हड़ताल करने की चेतावनी दी।
मौजमपुर गौटिया में नाले के निर्माण को लेकर ग्रामीणों द्वारा शुक्रवार से अंबेडकर पार्क में अंबेडकर ग्राम मौजमपुर जनकल्याण समिति की महासचिव ईश्वरी देवी के नेतृत्व में धरना चल रहा है। ईश्वरी देवी ने कहा कि जनहित की समस्या की ओर अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिसका ही नतीजा है कि बीते कई महीनों से कई बार धरना प्रदर्शन किया जा चुका है। उसके बावजूद अभी तक नाला निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ। रामलाल वर्मा ने कहा कि ग्रामीणों के सामने घरों में जल भराव की समस्या बनी रहती है। पानी निकास को लेकर नाला निर्माण कार्य जल्द शुरू कराया जाए। इस दौरान रामगोपाल गुर्जर, अलका वर्मा, मधु कुमारी, पिंकी देवी, कीर्ति, सुनीता, अनम वर्मा, स्नेहलता, सुनीता, निर्मला देवी, आदित्य वर्मा, रामगोपाल गुर्जर, जितेंद्र, धीरज कुमार, कविता आदि मौजूद रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें