प्राथमिक शिक्षक संघ का धरना-प्रदर्शन आज
विभिन्न मांगों को लेकर जिले के हजारों शिक्षक आज बीएसए में धरना प्रदर्शन करेंगे। इसमें लिए जिले के सभी विकास खंडों के हजारों शिक्षकों के आने की उम्मीद...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरMon, 04 Sep 2023 01:50 AM
ऐप पर पढ़ें
शाहजहांपुर। विभिन्न मांगों को लेकर जिले के हजारों शिक्षक आज बीएसए में धरना प्रदर्शन करेंगे। इसमें लिए जिले के सभी विकास खंडों के हजारों शिक्षकों के आने की उम्मीद है। शिक्षकों के धरने से विद्यालय बंद होने की सम्भावना से मना नहीं किया जा सकता, लेकिन विभाग ने हर हाल में विद्यालय खुले रहने का दावा किया है। बीएसए रणवीर सिंह ने बताया कि विद्यालय हर हाल में खुले रहे उसके लिए संगठन से बातचीत कर विद्यालय बंद ना होने की अपील की है। प्राथमिक शिक्षक संघ के मीडिया प्रभारी राजकुमार तिवारी ने बताया कि धरना प्रदर्शन में आये शिक्षकों के रजिस्टर पर हस्ताक्षर कराये जायेंगे।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
