Protest Against Stray Animals Damaging Crops in Tilhar छुट्टा पशुओं से परेशान ग्रामीणों ने दिया ज्ञापन, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsProtest Against Stray Animals Damaging Crops in Tilhar

छुट्टा पशुओं से परेशान ग्रामीणों ने दिया ज्ञापन

Shahjahnpur News - तिलहर में, प्रधान प्रियांशु रजक के नेतृत्व में ग्रामीणों ने छुट्टा पशुओं से हो रहे खेती के नुकसान के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने डीएम को ज्ञापन सौंपा और कहा कि आवारा पशुओं के कारण फसलें बर्बाद हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSun, 29 Dec 2024 01:33 AM
share Share
Follow Us on
छुट्टा पशुओं से परेशान ग्रामीणों ने दिया ज्ञापन

तिलहर,संवाददाता। छुट्टा पशुओं से हो रही खेती के नुकसान को लेकर प्रधान प्रियांशु रजक के नेतृत्व में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने डीएम को संबोधित ज्ञापन बीडीओ को सौंपा। शनिवार को ग्राम पंचायत ईश्वरा के प्रधान प्रियांशु रजक के नेतृत्व में ग्रामीण एकत्र हुए। प्रधान ने कहा कि आवारा पशुओं से क्षेत्र के लोगों की फसल में नुकसान हो रहा है। ठंड में किसान अपनी फसल की रक्षा करने के लिए खेतों पर पड़ा हुआ है। यह आवारा पशु कई बार हमलावर होकर तमाम ग्रामीणों को चोटिल भी कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि इन आवारा पशुओं को पकड़कर एक निश्चित स्थान पर रखा जाए जिससे कि किसानों को राहत मिल सके।

इस दौरान विकास माथुर, दीपक कुमार, हिमांशु, गौतम कुमार, सुरेश, राजीव, पप्पू कुमार, राजेश आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।