ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरयुवाओं के कौशल में दक्ष होने से खत्म होगी बेरोजगारी

युवाओं के कौशल में दक्ष होने से खत्म होगी बेरोजगारी

जन शिक्षण संस्थान की ओर से स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिसके तहत रविवार को युवा कौशल विकास केंद्र पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्किल से संपूर्ण स्वच्छता विषय पर चर्चा...

युवाओं के कौशल में दक्ष होने से खत्म होगी बेरोजगारी
हिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरSun, 15 Jul 2018 09:49 PM
ऐप पर पढ़ें

जन शिक्षण संस्थान की ओर से स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिसके तहत रविवार को युवा कौशल विकास केंद्र पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्किल से संपूर्ण स्वच्छता विषय पर चर्चा हुई।

कार्यक्रम में केंद्र के प्रदीप अवस्थी ने कहा कि युवाओं को कौशल की जरूरत है। अगर दुनिया का हर युवा किसी न किसी कौशल में दक्ष होगा, तो बेरोजगारी जैसी समस्या से निजात मिल जाएगी। निदेशक जन शिक्षण संस्थान सुशील ने कहा कि कौशल विकास योजना का लक्ष्य हर हाथ कुशल बने हर हाथ को रोजगार मिले है, जिसे सफल बनाना होगा। विश्व कौशल दिवस की सार्थकता तभी सिद्ध होगी। इस बीच युवाओं को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई। ददरौल विधायक मानवेंद्र सिंह ने युवाओं, शिक्षकों, अनुदेशक व स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्यों को शपथ दिलाई। इस मौके पर राजीव सिंह, ओम प्रकाश, विनीत मिश्रा, राकेश कुमार, रामस्वरूप, ख्यालीराम, शुमनलता, गजाला आदि मौजूद रहीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें