ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरजेल में डीएम-एसपी का छापा, भारी मात्रा में मिलीं पॉलीथिन, पॉलीथिन मिलीं, स्वास्थ्य अधिकारी पर 25-25 हजार का जुर्माना

जेल में डीएम-एसपी का छापा, भारी मात्रा में मिलीं पॉलीथिन, पॉलीथिन मिलीं, स्वास्थ्य अधिकारी पर 25-25 हजार का जुर्माना

जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक ने शुक्रवार को जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें बड़ी मात्रा में पॉलिथीन बरामद हुई, जिस पर उन्होंने 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया...

जेल में डीएम-एसपी का छापा, भारी मात्रा में मिलीं पॉलीथिन, पॉलीथिन मिलीं, स्वास्थ्य अधिकारी पर 25-25 हजार का जुर्माना
हिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरFri, 28 Jun 2019 03:11 PM
ऐप पर पढ़ें

जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक ने शुक्रवार को जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें बड़ी मात्रा में पॉलिथीन बरामद हुई, जिस पर उन्होंने 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

डीएम और एसपी के निरीक्षण के दौरान जेल में आपत्तिजनक और प्रतिबंधित वस्तुएं भी मिली हैं, इन आपत्तिजनक प्रतिबंधित वस्तुओं में दाढ़ी बनाने के ब्लेड, चम्मच जैसी वस्तु मिली हैं, इनका हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। डीएम ने बताया कि जेल में मिली पॉलिथीन के लिए जेल अधीक्षक और जेल के स्वास्थ्य अधिकारी जिम्मेदार हैं। दोनों पर 25-25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। जेल में मिलाई करने आने वाले लोग खाने पीने की प्रतिबंधित वस्तुएं भी बंदियों को देते हैं, जिन पर प्रतिबंध है और इस बारे में शासन को पत्र लिखा जाएगा।

 

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें