ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरराज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष का स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों पर छापा

राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष का स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों पर छापा

राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव व सदस्य सरोज प्रसाद ने बुधवार को शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के प्राथमिक विद्यालयों व सरकारी कोटे की दुकानों पर छापा मारा। इस दौरान विद्यालयों में बन रहे मिड डे...

राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव व सदस्य सरोज प्रसाद ने बुधवार को शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के प्राथमिक विद्यालयों व सरकारी कोटे की दुकानों पर छापा मारा। इस दौरान विद्यालयों में बन रहे मिड डे...
1/ 2राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव व सदस्य सरोज प्रसाद ने बुधवार को शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के प्राथमिक विद्यालयों व सरकारी कोटे की दुकानों पर छापा मारा। इस दौरान विद्यालयों में बन रहे मिड डे...
राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव व सदस्य सरोज प्रसाद ने बुधवार को शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के प्राथमिक विद्यालयों व सरकारी कोटे की दुकानों पर छापा मारा। इस दौरान विद्यालयों में बन रहे मिड डे...
2/ 2राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव व सदस्य सरोज प्रसाद ने बुधवार को शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के प्राथमिक विद्यालयों व सरकारी कोटे की दुकानों पर छापा मारा। इस दौरान विद्यालयों में बन रहे मिड डे...
हिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरThu, 13 Dec 2018 02:06 AM
ऐप पर पढ़ें

राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव व सदस्य सरोज प्रसाद ने बुधवार को शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के प्राथमिक विद्यालयों व सरकारी कोटे की दुकानों पर छापा मारा। इस दौरान विद्यालयों में बन रहे मिड डे मिल की गुणवत्ता जांची। साथ ही मानक और मीनू का ध्यान रखने के निर्देश दिए।

बुधवार को राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष नंदकिशोर सबसे पहले प्राथमिक विद्यालय अहमदपुर रेती पहुंचे। विद्यालय के रसोई घर में बन रहे मिड डे मिल की जानकारी ली। खाने में पड़ने वाले मसालों व सब्जी का आदि की गुणवत्ता का पूरा ख्याल रखने को कहा गया। यहां से वह पास में ही स्थित राजकुमार की सरकारी राशन कोटे की दुकान पर पहुंच गए। जिस पर राशनकार्ड धारकों को खाद्यन्न व केरोसिन का वितरण किया जा रहा था।

उन्होंने वितरण व्यवस्था के तहत पीओएस मशीन से राशनकार्ड धारक को ही खाद्यान्न देने के निर्देश दिए। इसके साथ ही वितरण रजिस्टर भी चेक किया। फिर हथौड़ा बुजुर्ग स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में मिड डे मिल परोसा जा रहा था। पैना बुजुर्ग के स्कूल में बच्चों की संख्या और मिड डे मिल वितरण की व्यवस्था की जानकारी ली।

स्कूल में 153 में 78 बच्चे ही उपस्थित मिले। जिस पर उन्होंने बच्चों के नहीं आने का कारण पूछा तो, सर्दी की वजह से विद्यार्थी संख्या कम होने की जानकारी दी गई। पैना बुजुर्ग के आंगनबाड़ी केंद्र में दो कुपोषित बच्चे मिले, जिनको पोषणयुक्त चीजे उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। अध्यक्ष ने राज्य खाद्य एवं आवश्यक वस्तु वितरण केंद्र भावलखेड़ा का निरीक्षण भी किया। इस मौके पर प्रभारी डीएसओ वेदप्रकाश, इंस्पेक्टर वीरपाल, डीपीओ ज्योति शाक्य, मंसूर अहमद आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें