हजरत सैयद शाह शमसुद्दीन मियां के 190वां सालाना उर्स शरीफ की तैयारी शुरू
Shahjahnpur News - तिलहर के सुप्रसिद्ध बुजुर्ग हजरत सैयद शाह शमसुद्दीन मियां का 190वां सालाना उर्स शरीफ 11 जनवरी से शुरू होगा। सज्जादा नशीन इकबाल हुसैन ने कार्यक्रम की जानकारी दी। विभिन्न धार्मिक गतिविधियों के साथ-साथ...

तिलहर, संवाददाता। नगर के सुप्रसिद्ध बुजुर्ग हजरत सैयद शाह शमसुद्दीन मियां के 190वां सालाना उर्स शरीफ की तैयारी शुरू हो गई है। सज्जादा नशीन इकबाल हुसैन उर्फ फूल मियां ने उर्स शरीफ का कार्यक्रम जारी करते हुए सभी राजा कारों को जिम्मेदारी दी। सज्जादा नशीन इकबाल हुसैन उर्फ फूल मियां ने बताया शाह साहब का सालाना उर्स शरीफ 11 जनवरी से परचम कुशाई के साथ प्रारंभ होगा 12 जनवरी को प्रातः कुरान खानी, रात्रि 8:00 बजे से अजीमुश्शान मुशायरा होगा जिसमें स्थानीय एवं बाहर के मशहूर शायरों को आमंत्रित किया गया है 13 जनवरी को रात में जलसा होगा। जिसमें मुफ्ती मोहम्मद कफील हाशमी, मौलाना फैजान हुसैन कादरी सीतापुरी, मौलाना फुरकान रजा नूरी बीसलपुर, कारी मखदूम अशरफ बनारसी, कारी अली अहमद, मुस्तफा रजा मुर्तजा रज़ा, कारी कासिम अख्तर वारसी, को आमंत्रित किया गया है। 14 जनवरी को प्रातः 10:00 बजे कुल शरीफ की महफिल होगी। जिसमें सैयद बादशाह हुसैन मियां वास्ती बिलग्राम शरीफ, मौलाना हुजूर अहमद मंजरी शहरी इमाम शाहजहांपुर, शिरकत करेंगे। उसके बाद कव्वाली का प्रोग्राम होगा रात्रि में 8:00 बजे से कव्वाली का प्रोग्राम होगा। जिसमें बाहर के मशहूर कव्वालों को आमंत्रित किया गया है। सज्जादा नशीन ने लोगों से अधिक संख्या में शिरकत करने की अपील की है i
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।