लीवर व पेट की समस्या से जूझ रहे हैं पुलिसकर्मी
कोतवाली में स्वास्थ्य कैंप लगाकर पुलिसकर्मियों का चेकअप किया गया। संस्था के लोगों द्वारा बेहतर ऊर्जा और नियंत्रित वजन को लेकर पुलिस कर्मियों को...
कोतवाली में स्वास्थ्य कैंप लगाकर पुलिसकर्मियों का चेकअप किया गया। संस्था के लोगों द्वारा बेहतर ऊर्जा और नियंत्रित वजन को लेकर पुलिस कर्मियों को जागरूक किया गया।
रविवार को संस्था न्यूट्रीशन के द्वारा कोतवाली में मुकेश अग्रवाल एवं विमल सक्सेना ने स्वास्थ्य कैंप लगाया। उन्होंने बारी-बारी से सभी पुलिस कर्मियों का चेकअप किया। मुकेश अग्रवाल ने कहा कि अधिकतर पुलिसकर्मियों को पूरी नींद और खानपान सही न होने के कारण लीवर और पेट की समस्या बनी हुई है। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी अपने लाइफ स्टाइल को चेंज करें और खान-पान पर विशेष ध्यान रखें। विमल सक्सेना ने कहा कि कैलोरी अधिक मात्रा में लेने से अधिकतर पुलिसकर्मियों में फैटी लीवर की समस्या आ रही है। कैलोरी को कम करने के लिए सभी पुलिसकर्मी सुबह एक्सरसाइज अवश्य करें और खानपान पर विशेष ध्यान रखें।
विशेषज्ञों ने अधिक से अधिक हरी सब्जियां, सलाद और गुनगुना पानी पीने की सलाह दी। इस दौरान कोतवाल प्रवीन सोलंकी, एसएसआई सुभाष कुमार, एसआई पवन पांडे, कुलदीप मिश्रा, विकास कुमार, राजित राठौर, मिर्जा जुबैर बेग, कर्मवीर सिंह, रिंकू सैनी, सोनू, आमिर आदि मौजूद रहे।
