Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsPolice Strategy 2024 Operation Trinetra Unveils 47 Cases with 16516 CCTV Cameras
इस साल सीसीटीवी कैमरे में कैद हुईं 47 घटनाएं
Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में पुलिस ने वर्ष 2024 के लिए कार्य योजना बनाई है। आदतन अपराधियों की पहचान की गई और पुराने मामलों में फरार आरोपियों को जेल भेजा गया। ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत 16516 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए...
Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSun, 29 Dec 2024 01:25 AM

शाहजहांपुर, संवाददाता। वर्ष 2024 में पुलिस ने कार्य योजना बनाई। आदतन अपराधियों को चयनित किया, इसके साथ पुराने मामलों में फरार आरोपियों को जेल पहुंचाया। बदमाशों के वारदात के तरीके को पहचाना, उन इलाकों को चिन्हित किया और कार्रवाई की। बता दें कि ऑपरेशन त्रिनेत्र के अन्तर्गत जनपद के विभिन्न स्थानों पर 16516 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इस साल अब तक इनके माध्यम से 47 घटनाओं का सफल अनावरण किया गया। एसपी राजेश एस के अनुसार, अभियान जारी रहेगा। अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।