गढ़िया रंगीन क्षेत्र के गांव रपड़िया में बुधवार को दरोगा ने पंचायत के दौरान ग्रामीण से मारपीट कर दी थी, जिसको लेकर गुस्साए ग्रामीण गुरुवार को थाने पहुंचे। ग्रामीणों ने थाने में हंगामा किया। थाने के हुए घेराव की सूचना भाजपा के जिला महामंत्री कमांडो अनिल सिंह चौहान को हुई और वह थाने जा पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को समझाया बुझाया, लेकिन तब तक हंगामे की जानकारी उच्चाधिकारियों को हो गई, तभी सूचना पर तिलहर पुलिस क्षेत्राधिकारी परमानंद पांडे तिलहर, कटरा, खुदागंज, जैतीपुर थाना पुलिस के साथ पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को समझाया बुझाया तथा संबंधित दरोगा के खिलाफ कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया तब जाकर ग्रामीण शांत हुए और वापस लौट गए।
रपड़िया निवासी ओमप्रकाश ने बताया कि वह बुधवार को गांव की पंचायत में गया हुआ था, तभी थाने में तैनात एक दरोगा पहुंचा। दरोगा ने पंचायत के दौरान उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और उसे थाने ले गए। ओमप्रकाश ने बताया कि गांव के हरीराम व चिरौंजी आदि लोग जिस जगह पर निवास करते हैं, उस जगह को खाली करा रहे थे, जबकि वह जगह ग्राम पंचायत में आती है। गांव वालों के अनुरोध पर वह जगह को खाली कराने की बात पर गया था, तभी दरोगा ने उसके साथ गाली-गलौज की और मारपीट शुरू कर दी तथा डंडे भी चलाए, जिससे वह बेहोश हो गया, जब तक गांव वाले कुछ करते या आते तब तक दरोगा उसे गाड़ी में डालकर थाने ले गया। बाद में छोड़ दिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी परमानंद पांडे ने बताया है ग्रामीणों को समझा दिया गया है तथा मामले में जांच कर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।