Police Inaction in Harassment Case of Two Sisters in Dadarol छेड़छाड़ के आरोपी का शांतिभंग में चालान, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsPolice Inaction in Harassment Case of Two Sisters in Dadarol

छेड़छाड़ के आरोपी का शांतिभंग में चालान

Shahjahnpur News - ददरौल में दो बहनों के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। स्कूल जाते समय आरोपियों ने रास्ता रोका और अश्लील हरकतें कीं। पुलिस ने एक सप्ताह बाद रिपोर्ट दर्ज की, लेकिन आरोपी को केवल शांति भंग के तहत...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSun, 29 Dec 2024 11:20 PM
share Share
Follow Us on
छेड़छाड़ के आरोपी का शांतिभंग में चालान

ददरौल, संवाददाता। थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र एक मोहल्ला में स्कूल जाते समय दो सगी बहनों का रास्ता रोक कर छेड़छाड़ किए जाने के मामले में पुलिस की हीलाहवाली सामने आई है। पहले तो पुलिस ने एक सप्ताह बाद घटना की रिपोर्ट दर्ज की, फिर नामजद आरोपी का महज शांति भंग में चालान कर दिया। दूसरे अज्ञात आरोपी का नाम का खुलासा भी अब तक नहीं हो सका है। थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसकी दो पुत्रियां 22 दिसंबर को स्कूल जा रही थीं। तभी मोहल्ला सराय काइयां में विशाल कश्यप तथा एक अन्य युवक ने रास्ते में रोक लिया और अश्लील हरकतें करने लगे थे। पीड़ित के मुताबिक घटना की तहरीर दिए जाने के बाद भी पुलिस ने एक सप्ताह तक रिपोर्ट नहीं लिखी। तब मामला जनपद के एक कद्दवार जनप्रतिनिधि तक पहुंचने पर उन्होंने जमकर फटकार लगाई थी। इसके बाद भी पुलिस ने आरोपी पर महज शांति भंग की कार्रवाई की है। इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि पीड़ित छात्राओं के अदालत में बयान दर्ज कराए जाएंगे। इसके बाद अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।