Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsPoetic Gathering Buzm Arbab-e-Sukhan Hosts Terhi Nasht

आईना मत आप किसी को दिखलाओ, देख हकीकत सब खिसियाने लगते हैं

Shahjahnpur News - बज़्म अरबाब ए सुखन की ओर से तरही नशिस्त का आयोजन किया गया। इस मुशायरे में कई शायरों ने अपने कलाम प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि ओम प्रकाश साहू और शकील तिलहरी ने अपने विचार साझा किए। शायरी के दौरान जुल्म,...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरTue, 31 Dec 2024 02:14 AM
share Share
Follow Us on

बज़्म अरबाब ए सुखन की ओर से तरही नशिस्त का आयोजन किया गया। जिसमें शायरों ने अपने-अपने कलाम प्रस्तुत किए। घेरचौबा मोहल्ला स्थित गुलशन जहां गुलशन के आवास पर मुख्य अतिथि ओम प्रकाश साहू एवं शकील तिलहरी की अध्यक्षता में मुशायरा हुआ। शकील तिलहरी ने कहा कि कोई तो ख़तरा होगा मुस्तक़बिल को, जब तलबा आवाज़ उठाने लगते हैं। ओम प्रकाश साहू ने कहा कि आईना मत आप किसी को दिखलाओ, देख हकीकत सब खिसियाने लगते हैं। शमशाद आतिफ ने कहा कि जुल्म की शिद्दत हद से जब बढ़ जाती है, गूंगे भी आवाज़ उठाने लगते हैं। रईस तिलहरी ने सुनाया कि जंगल में जब कोई खतरा होता है, सारे पंछी शोर मचाने लगते हैं। उस्मान आबिद जलालपुरी ने कहा कि पेड़ों पर जब फल पक जाने लगते हैं, हर जानिब से पत्थर आने लगते हैं। साजिद सफदर ने सुनाया कि खामोशी आवाज़ों में तब्दील करो, वरना दुश्मन घर में आने लगते हैं। शरीफ कटरावी ने कहा‌ कि हम क्या तुम क्या किस्मत के इस दंगल में, अच्छे अच्छे चक्कर खाने लगते हैं। गुलशन जहां गुलशन ने सुनाया कि दिल में किसी के बस जाना आसान नहीं, इस तरकीब में देख ज़माने लगते है। इस दौरान‌ बसीर उद्दीन, अमीर मियां, हाजी मुन्ने मियां, कांग्रेस नगर अध्यक्ष अनीस हुसैन गुड्डू, असलम कुरैशी, महमूद हसन, सद्दाम मंसूरी, गुड्डू मंसूरी, अरमान, दिलशाद, इरशाद, पप्पू आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें