ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरमामूली विवाद में छीनाझपटी में पिस्टल से हुआ फायर

मामूली विवाद में छीनाझपटी में पिस्टल से हुआ फायर

रेता हटाने को लेकर विवाद हो गया। एक युवक ने दूसरे युवक पर पिस्टल तान दी। छीनाझपटी में पिस्टल से फायर हो गया। जिससे दहशत फैल...

मामूली विवाद में छीनाझपटी में पिस्टल से हुआ फायर
हिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरThu, 08 Jul 2021 03:31 AM
ऐप पर पढ़ें

रेता हटाने को लेकर विवाद हो गया। एक युवक ने दूसरे युवक पर पिस्टल तान दी। छीनाझपटी में पिस्टल से फायर हो गया। जिससे दहशत फैल गई। पुलिस के पहुंचने से पहले युवक भाग गया। चौक कोतवाली के मोहल्ला खलीलशर्की निवासी अनीस ने थाने में तहरीर दी। थाना सदर बाजार के अंटा चौराहा के शोएब के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। बताया कि रेता शोएब के मोटर गैराज के सामने पड़ा था। सुबह शोएब गाड़ी निकालने आया। रेता हटाने की कही। लेवर न होने की बात कहते हुए थोड़ी देर में हटाने की बात कही। इस पर वह नाराज हो गया। डाराने-धमकाने के लिए पिस्टल तान दी। बेटा शारिक शोर सुनकर आ गया। छीनाझपटी में हवाई फायरिंग हो गई। बेटे शारिक के हाथ में चोट लग गई। पिस्टर व कारतूस छीन लिए। बेटी नेहा ने यूपी-112 पुलिस को फोन कर दिया। पुलिस जब तक आती। वह भाग गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें