ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरअब तक उद्घाटन के इंतजार में मेडिकल कालेज में बना पिंक टायलेट

अब तक उद्घाटन के इंतजार में मेडिकल कालेज में बना पिंक टायलेट

शाहजहांपुर के पंडित रामप्रसाद बिस्मिल संयुक्त चिकित्सालय मेडिकल कॉलेज के मुख्य द्वार के समीप बैंक के पास बनाया गया पिंक टॉयलेट इज्जतघर एक साल से बंद हैं। उसमें ताले पड़े हैं। अब तक पिंक टायलेट शुरू...

अब तक उद्घाटन के इंतजार में मेडिकल कालेज में बना पिंक टायलेट
हिन्दुस्तान संवाद,शाहजहांपुरSat, 04 Jan 2020 01:30 PM
ऐप पर पढ़ें

शाहजहांपुर के पंडित रामप्रसाद बिस्मिल संयुक्त चिकित्सालय मेडिकल कॉलेज के मुख्य द्वार के समीप बैंक के पास बनाया गया पिंक टॉयलेट इज्जतघर एक साल से बंद हैं। उसमें ताले पड़े हैं। अब तक पिंक टायलेट शुरू होने की नौबत नहीं आई है।पिंक टायलेट बंद रहने से तीमारदारों काे दिक्कत हो रही है। मरीजों के साथ आने वाले तीमारदार पिंक टॉयलेट बन्द होने की शिकायत सीएमएस एमपी गंगबार से कर चुके हैं, परंतु न तो मेडिकल कालेज प्रशासन को इसे खुलवाए जाने की सुध आई और न ही नगर निगम प्रशासन को लाखों रुपयों की लागत से बनाया गया। यह पिंक टॉयलेट सफेद हांथी साबित हो रहा है। टायलेट में लटके ताले देख कर यहां आने बाले लोगों में नगर निगम के प्रति आक्रोश व्याप्त है। इस मामले में सीएमएस एमपी गंगबार का कहना है कि मेडिकल कॉलेज में बनाए गए पिंक टॉयलेट का अब तक उदघाटन ही नहीं हुआ, कई बार नगर निगम को पत्र लिखा जा चुका है, परंतु कुछ नहीं हो सका।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें