ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरईद पर शाहबाजनगर वालों को अंडरपास की सौगात

ईद पर शाहबाजनगर वालों को अंडरपास की सौगात

रमजान के मुबारक महीने के बाद आने वाली ईद पर शाहबाजनगर वालों को अंडरपास की सौगात मिलेगी। रेल बजट में रेलवे क्रासिंग को खत्म करने की घोषणा को अमल में लाना शुरू कर दिया गया। करोड़ों रुपये की लागत से अंडर...

ईद पर शाहबाजनगर वालों को अंडरपास की सौगात
हिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरTue, 13 Jun 2017 11:59 PM
ऐप पर पढ़ें

रमजान के मुबारक महीने के बाद आने वाली ईद पर शाहबाजनगर वालों को अंडरपास की सौगात मिलेगी। रेल बजट में रेलवे क्रासिंग को खत्म करने की घोषणा को अमल में लाना शुरू कर दिया गया। करोड़ों रुपये की लागत से अंडर पास बनाया जा रहा। करीब 15 दिन के बाद लोग रेलवे लाइन को पार करने के बजाय सीधे अंडर पास से सुरक्षित निकल सकेंगे।रेल बजट में रेलमंत्री ने क्रासिंगों को खत्म करने की घोषणा की थी। उसके बाद पूर्वोत्तर रेलवे ने तेजी से काम कराना शुरू किया। शाहजहांपुर से पीलीभीत जाने वाले रूट पर क्रासिंगों पर अंडर पास बनना काफी दिनों पहले शुरू किए गए थे। शाहबाजनगर रेलवे क्रासिंग पर भी अंडर पास बन रहा है। उसका लगभग 75 प्रतिशत काम भी पूरा हो चुका है। कर्मचारियों की मानें तो 15 दिन के बाद अंडर पास का काम पूरा कर लिया जाएगा। उसके बाद क्रासिंग को खत्म कर अंडर पास से लोग गुजर सकेंगे। 50 हजार लोगों को मिलेगा फायदा शाहबाजनगर से होकर करीब पांच गांवों का रास्ता गुजरता है। कटिया, निवाड़ी कई गांव के वाशिन्दें शाहबाजनगर से होकर गुजरते हैं। रेल लाइन के नीचे बन रहे अंडर पास से करीब 50 हजार लोग गुजरेंगे। 150 मीटर है लंबाई रेलवे ने 150 मीटर का एरिया कवर किया है। पटरी के नीचे से अंडर पास बनाने का काम पूरा हो गया। लाइन के दोनों ओर रोड बनाने का काम तेजी से चल रहा है। वह भी जल्द ही पूरा होने की संभावना है। मानक का विशेष ध्यान अंडर पास में मानक का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। रोड बनाने के लिए काफी ज्यादा सरिया लगाया जा रहा है। जिससे बरसात में रोड नीचे नहीं दब जाए। काम के लिए करीब 60 मजदूर रोजाना जुटाए जा रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें