ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरपारदर्शिता और सरकारी योजना के आधार पर होगी धान खरीद

पारदर्शिता और सरकारी योजना के आधार पर होगी धान खरीद

खरीफ उपात्दकता गोष्ठी व किसान मेला प्रदर्शनी का आयोजन शुक्रवार को गन्ना शोध परिषद में किया गया। जिसमें किसानों को सरकारी योजनाओं व कृषि यंत्रों पर मिलने वाली सब्सिडी की जानकारी दी गई। इस दौरान डीएम...

खरीफ उपात्दकता गोष्ठी व किसान मेला प्रदर्शनी का आयोजन शुक्रवार को गन्ना शोध परिषद में किया गया। जिसमें किसानों को सरकारी योजनाओं व कृषि यंत्रों पर मिलने वाली सब्सिडी की जानकारी दी गई। इस दौरान डीएम...
1/ 3खरीफ उपात्दकता गोष्ठी व किसान मेला प्रदर्शनी का आयोजन शुक्रवार को गन्ना शोध परिषद में किया गया। जिसमें किसानों को सरकारी योजनाओं व कृषि यंत्रों पर मिलने वाली सब्सिडी की जानकारी दी गई। इस दौरान डीएम...
खरीफ उपात्दकता गोष्ठी व किसान मेला प्रदर्शनी का आयोजन शुक्रवार को गन्ना शोध परिषद में किया गया। जिसमें किसानों को सरकारी योजनाओं व कृषि यंत्रों पर मिलने वाली सब्सिडी की जानकारी दी गई। इस दौरान डीएम...
2/ 3खरीफ उपात्दकता गोष्ठी व किसान मेला प्रदर्शनी का आयोजन शुक्रवार को गन्ना शोध परिषद में किया गया। जिसमें किसानों को सरकारी योजनाओं व कृषि यंत्रों पर मिलने वाली सब्सिडी की जानकारी दी गई। इस दौरान डीएम...
खरीफ उपात्दकता गोष्ठी व किसान मेला प्रदर्शनी का आयोजन शुक्रवार को गन्ना शोध परिषद में किया गया। जिसमें किसानों को सरकारी योजनाओं व कृषि यंत्रों पर मिलने वाली सब्सिडी की जानकारी दी गई। इस दौरान डीएम...
3/ 3खरीफ उपात्दकता गोष्ठी व किसान मेला प्रदर्शनी का आयोजन शुक्रवार को गन्ना शोध परिषद में किया गया। जिसमें किसानों को सरकारी योजनाओं व कृषि यंत्रों पर मिलने वाली सब्सिडी की जानकारी दी गई। इस दौरान डीएम...
हिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरSat, 08 Sep 2018 12:45 AM
ऐप पर पढ़ें

खरीफ उपात्दकता गोष्ठी व किसान मेला प्रदर्शनी का आयोजन शुक्रवार को गन्ना शोध परिषद में किया गया। जिसमें किसानों को सरकारी योजनाओं व कृषि यंत्रों पर मिलने वाली सब्सिडी की जानकारी दी गई। इस दौरान डीएम ने किसानों को धान खरीद पूरी पारदर्शिता व सरकारी योजना के अनुसार कराने का आश्वासन दिया। डीएम अमृत त्रिपाठी ने कहा कि धान खरीद इस बार भी पूरी पारदर्शिता और सरकारी योजना के आधार पर ही धान खरीद कराई जाएगी। उनका प्रयास रहेगा कि किसानों का धान बाजार के दाम पर बिक सके।

जिले के सभी किसान धान खरीद के लिए लेखपाल से पंजीकरण करा लें। जब धान खरीद होगी तो वहां पर लेखपाल मौजूद रहेंगे, और उनके द्वारा सत्यापन भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि धान केंद्र पर ले जाने से पहले किसान उसे सुखा जरूर लें। जिससे किसानों को उनकी उपज का सही दाम मिल सके। धान खरीद में किसानों को किसी तरह की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कर्जमाफी योजना के लाभ से वंचित किसानों को भी लाभ दिलाने का अश्वासन दिया। साथ ही किसानों से पॉलीथिन का प्रयोग नहीं करने की अपील भी की गई। सीडीओ ने प्रेरणा शर्मा ने कहा कि किसानों को कृषि यंत्रों व बीज पर सब्सिडी दी जा रही है। जिससे वह अच्छी उपज पैदा कर सके। उन्होंने गन्ना शोध परिषद में विकसित होने वाली 16 प्रजातियों के लिए सराहना की। केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री के प्रतिनिधि सत्यभान भदौरिया ने कहा कि किसानों आय दोगुना करने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार हर पल सोचती है। इस मौके पर परिषद के निदेशक जे सिंह, केवीके के वैज्ञानिक डा. केएम सिंह, डीएओ डा. सतीश चंद्र पाठक, नूतन वर्मा, बंशीधर मिश्रा, प्रेमशंकर वाजपेई, जितेंद्र नाथ आर्या आदि मौजूद रहे।

डीएम व सीडीओ ने कृषि प्रदर्शनी का किया निरीक्षण : गन्ना शोध परिषद में लगी कृषि प्रदर्शनी का डीएम अमृत त्रिपाठी ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने सीडीओ प्रेरणा शर्मा व कृषि अधिकारियों के साथ मेला प्रदर्शनी में लगे स्टालों का निरीक्षण किया। उन्होंने किसानों से उन्नतशील फसलों, नकनीकी यंत्रों व सरकारी योजनाओं की जानकारी डीडी कृषि व संबंधित विभागों से लेने अपील की। प्रदर्शनी में पावर टिलर, टै्रक्टर, रूटावेटर, वीसीएस, वैन्डरक, कावर विडर, बीएसटी शक्ति रिवर्स रूटि आदि यन्त्रों को देखने के लिए किसानों भी भीड़ उमड़ी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें