ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरपोसिल सीट से बीडीसी से बने निवर्तमान ब्लाक प्रमुख

पोसिल सीट से बीडीसी से बने निवर्तमान ब्लाक प्रमुख

कटरा-खुदागंज ब्लाक की पोसिल गांव की बीडीसी सीट से निवर्तमान ब्लाक प्रमुख नरेन्द्र गुप्ता 183 मतों से जीत...

पोसिल सीट से बीडीसी से बने निवर्तमान ब्लाक प्रमुख
हिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरMon, 14 Jun 2021 11:50 PM
ऐप पर पढ़ें

कटरा-खुदागंज ब्लाक की पोसिल गांव की बीडीसी सीट से निवर्तमान ब्लाक प्रमुख नरेन्द्र गुप्ता 183 मतों से जीत गये। निवर्तमान ब्लाक प्रमुख की पत्नी मीनू गुप्ता के निधन से रिक्त सीट पर उपचुनाव हुआ था। नरेन्द्र गुप्ता को 671 और विरोधी उम्मीदवार प्रमुख व्यवसायी मोहित गुप्ता को 488 मत मिले। समर्थकों ने नरेन्द्र गुप्ता को फूल मालाओं से लाद दिया। कार्यालय पर मिठाई बांटी और पटाखे फोड़कर हर्ष व्यक्त किया।

बराबर मत निकलने पर लाटरी प्रक्रिया से जीतीं कुसुमा

तिलहर। ब्लॉक में ग्राम पंचायत सदस्यों की मतगणना हुई। एक ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए प्रत्याशियों में बराबर मत निकलने पर तहसीलदार तृप्ति गुप्ता ने लाटरी प्रक्रिया अपनाकर मतगणना पूरी कराई। निर्वाचन अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी ने बताया कि ग्राम पंचायत इस्माइलपुर नवादा, बिहारीपुर मुड़िया, चौढे़रा चौढे़री, बरहा मोहब्बतपुर, मिल्कीपुर , पिथनापुर, छकड़ापुर, राजनपुर और ताल्वीपुर दियुरिया के नौ बूथों पर 15 वार्ड के ग्राम पंचायत सदस्यों का मतदान हुआ था। उन्होंने बताया कि ब्लॉक में 364 ग्राम पंचायत के सदस्य पद रिक्त थे, जिनमें से 346 ग्राम पंचायत सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं और 3 पद नामांकन पत्र न आने के कारण आज भी रिक्त हैं। 15 ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए सोमवार को मतगणना हुई। उन्होंने बताया कि बिहारीपुर मुड़िया के वार्ड संख्या 6 में प्रत्याशी कुसुमा देवी एवं दमयंती सिंह के बराबर मत 29-29 निकले। इसके बाद तहसीलदार तृप्ति गुप्ता की मौजूदगी में लॉटरी प्रक्रिया के तहत कुसुमा देवी विजयी घोषित हुई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें