माता की चौकी-डांडिया का आयोजन
शाहजहांपुर राउण्ड टेबल व शाहजहांपुर लेडीज सर्किल ने नवरात्रि के अवसर पर कीर्तन व डांडिया का आयोजन किया। जिसमें श्री खाटू श्याम मन्दिर श्याम चौक...
शाहजहांपुर राउण्ड टेबल व शाहजहांपुर लेडीज सर्किल ने नवरात्रि के अवसर पर कीर्तन व डांडिया का आयोजन किया। जिसमें श्री खाटू श्याम मन्दिर श्याम चौक बरेली मोड़ में राउण्ड टेबल व लेडीज सर्किल क्लब की तरफ से माता की चौकी और डांडिया का आयोजन किया गया। जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया।
तत्पश्चात श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। क्लब ने कार्यक्रम हर्षोउल्लास पूर्वक मनाकर एक पारिवारिक व सामाजिक गठजोड़ का उदाहरण दिया। राउण्ड टेबल व लेडीज सर्किल एक अन्तर्राष्ट्रीय सामाजिक संस्था है, जोकि विभिन्न क्षेत्रों में समाज सेवा से जुड़ा रहता है। इस अवसर पर मनप्रीत कौर माटा, सुभा चिनारिया, अंकिता सक्सेना, पूजा अग्रवाल, शिवांगी ग्रोवर, दीपिका सिंघल, वंशिका अग्रवाल, प्रेरणा चड्डा, हिना सचदेवा, अंशिका गोयल, सोनल गोयल, नित्या वर्मा, रूशाली रस्तोगी, शिवम अग्रवाल, अक्षत सक्सेना, सचिन ग्रोवर, पारस सचदेवा, श्री खाटू श्याम मंदिर की ओर से अशोक अग्रवाल, साधना अग्रवाल मौजूद रहे।
