ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरकटरा में मेडिकल अपशिष्ट निस्तारण यूनिट लगाने का विरोध, जानने के लिए पढ़ें

कटरा में मेडिकल अपशिष्ट निस्तारण यूनिट लगाने का विरोध, जानने के लिए पढ़ें

मेडिकल अपशिष्ट के निस्तारण के लिए हाईवे किनारे लग रहे प्लांट को लेकर कस्बे और आसपास के गांवों में आक्रोश फूट पड़ा है। गुरुवार को आसपास के तमाम ग्रामीणों ने प्लांट के लिए प्रस्तावित स्थल पर पहुंचकर...

कटरा में मेडिकल अपशिष्ट निस्तारण यूनिट लगाने का विरोध, जानने के लिए पढ़ें
हिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरFri, 03 Aug 2018 12:20 AM
ऐप पर पढ़ें

मेडिकल अपशिष्ट के निस्तारण के लिए हाईवे किनारे लग रहे प्लांट को लेकर कस्बे और आसपास के गांवों में आक्रोश फूट पड़ा है। गुरुवार को आसपास के तमाम ग्रामीणों ने प्लांट के लिए प्रस्तावित स्थल पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। वहां मौजूद कर्मियों को प्लांट न लगाने की चेतावनी दी। बरेली रोड स्थित काशीनाथ सेठ कृषि फार्म के समीप मुड़िया चक गांव के सम्पर्क मार्ग पर मेडिकल कचरा निपटान के लिए संयत्र लगाने को बरेली की कंपनी ने अनुमति के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और डीएम को आवेदन किया है। भूमि की चहारदीवारी बन चुकी है। एक दिन पूर्व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम और एडीएम वित्त ने अनुमति के लिए प्रस्तावित स्थल का सर्वेक्षण किया। मेडिकल अपशिष्ट के निस्तारण का सयंत्र स्थापित होने की जानकारी फैलते ही कस्बे और आसपास गांवों में बेचैनी और आक्रोश फैल गया। गुरुवार दोपहर बाद तमाम लोग एकत्रित होकर प्रस्तावित स्थल पर पहुंच गए। लोगों ने प्लांट अन्यत्र स्थापित करने की मांग करते हुए करीब एक घंटा प्रदर्शन किया। ग्रामीण और कस्बे के नागरिक सयंत्र लगने पर प्रदूषण से खेती की जमीन दुष्प्रभावित होने के साथ स्वास्थ्य संबंधी गंभीर परेशानी होने की आशंका व्यक्त कर रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कल प्लांट की अनुमति न दिए जाने के लिए डीएम को जिला मुख्यालय जाकर ज्ञापन देंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें