कलान पुलिस ने बदायूं के तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक किलो 100 ग्राम चरस बरामद की है। बरामद चरस की कीमत एक करोड़ रुपये बताई गई है। चरस खीरी के गौरीफंटा व चंदन चौकी बार्डर से थारूओं के माध्यम से नेपाल से मंगाई जाती थी।
कलान पुलिस ने सूचना के आधार पर शुक्रवार सुबह करीब सात बजे गंगोरा तिराहे से बदायूं के उसहैत के वार्ड आठ के पास रहने वाले आस मोहम्मद को पकड़ा। पुलिस ने उसकी तलाशी ली, उसके पास से 1100 ग्राम चरस बरामद की गई। आस मोहम्मद के खिलाफ कलान थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। उसे कोर्ट में पेश किया गया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह खीरी के गौरीफन्टा व चन्दन चौकी बार्डर से थारू जाति के लोगों के माध्यम से नेपाल से चरस मंगाता है, जिसका सौदा होने पर महंगी कीमत में चरस बेचता है। एसपी एस आनंद व एसपी ग्रामीण निपुण अग्रवाल ने टीम को शाबासी दी।