चीनी मिल में अधिकारियों ने किया बायलर पूजन
नवीन पेराई सत्र को लेकर चीनी मिल में बॉयलर पूजन किया गया। अधिकारियों ने हवन पूजन में आहुतियां देकर पेराई सत्र सही से संपन्न होने की मनौती...
तिलहर, संवाददाता।
नवीन पेराई सत्र को लेकर चीनी मिल में बॉयलर पूजन किया गया। अधिकारियों ने हवन पूजन में आहुतियां देकर पेराई सत्र सही से संपन्न होने की मनौती मांगी।
नवीन गन्ना पेराई सत्र को देखते हुए जीएम जंग बहादुर यादव व चीफ इंजीनियर महेंद्र यादव ने अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ मिलकर पंडित राम जी शास्त्री के सानिध्य में बॉयलर पूजन किया। चीफ इंजीनियर महेंद्र यादव ने अधिकारियों के साथ मिलकर बॉयलर में आग जलाकर उसको चलाया। जीएम जंग बहादुर यादव ने बताया कि नए सत्र में चीनी मिल चलाने के लिए अधिकतर काम चीनी मिल का संपन्न हो चुका है और जो कार्य बचा है वह भी जल्द संपन्न कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि चीनी मिल को इस हिसाब से चलाया जाएगा कि चीनी परता अधिक आए। पूजा-अर्चना के बाद प्रसाद वितरित हुआ। उन्होंने बताया कि 20 नवंबर से पेराई सत्र शुरू करने की तैयारी की जा रही है।
इस दौरान चीफ इंजीनियर महेंद्र यादव, चीफ केमिस्ट एके श्रीवास्तव, मोहित जयसवाल, हरीश गंगवार, जेपी पांडे, नितिन श्रीवास्तव, अनुज यादव, प्रमोद राय, चन्द्रभान सिंह, विकास बाबू शर्मा आदि मौजूूद रहे।
