ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरबैठक से यूपीपीसीएल एवं आवास विकास परिषद के अफसर गायब

बैठक से यूपीपीसीएल एवं आवास विकास परिषद के अफसर गायब

डीएम उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिले में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा हुई। डीएम ने निर्देश दिये कि सभी निर्माण...

बैठक से यूपीपीसीएल एवं आवास विकास परिषद के अफसर गायब
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरTue, 01 Nov 2022 02:00 PM
ऐप पर पढ़ें

डीएम उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिले में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा हुई। डीएम ने निर्देश दिये कि सभी निर्माण कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराया जाये। उन्होंने यह निर्देश भी दिये कि निर्माण कार्यों का समय-समय पर निरीक्षण कर गुणवत्ता की जांच की जाये तथा पूर्ण होने पर एसओपी के अनुसार डीपीआर से मिलान कराते हुये हस्तगत किया जाये। उन्होंने कहा कि यदि कोई विभागाध्यक्ष एसओपी का पालन नहीं करता है तो वह व्यक्तिगत रूप से उत्तरदायी होगा।

जिलाधिकारी ने उ.प्र. राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ बरेली द्वारा निर्माण कार्यों की अद्यतन फोटो उपलब्ध न कराने पर सम्बन्धित अधिकारी को कड़ी फटकार लगाते हुए चेतावनी दी कि बैठक में अद्यतन फोटो अवश्य उपलब्ध करायी जाये। यूपीपीसीएल एवं आवास विकास परिषद् के अधिकारियों के अनुपस्थित होने पर शासन को कार्रवाई को पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिये। उ.प्र. स्टेट कंस्ट्रक्शन डवलेपमेंट कार्पोरेशन द्वारा मध्यमिक शिक्षा विभाग के विभिन्न निर्माण कार्यो में शिथिलता बरतने पर चेतावनी देते हुये जिला विद्यालय निरीक्षक को नियमित रूप से निरीक्षण हेतु निर्देशित किया। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री श्याम बहादुर सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें