ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरमोहल्ला निगरानी समिति के कार्यों से अफसर संतुष्ट

मोहल्ला निगरानी समिति के कार्यों से अफसर संतुष्ट

मोहल्ला निगरानी समिति के कार्यों से अफसर संतुष्ट

मोहल्ला निगरानी समिति के कार्यों से अफसर संतुष्ट
हिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरFri, 29 May 2020 01:49 AM
ऐप पर पढ़ें

होम क्वारंटीन किए प्रवासी व्यक्तियों की निगरानी के लिए गठित मोहल्ला निगरानी समितियों में शामिल आशा कार्यकत्री व सुपरवाइजर के कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। नोडल अधिकारी ने समिति के कार्यों को संतोषजनक पाया।

नोडल अधिकारी अनिल कुमार ने नगर निगम कार्यालय में निगरानी समितियों के तैयार किए रजिस्टर का जायजा लिया। उनके द्वारा किए कार्यो की जानकारी ली गई। आशा कार्यकत्रियों ने बताया कि होम क्वारंटीन किए लोगों के संबंध में शासन के निर्देशों का पालन हो रहा है।

नोडल अफसर ने काम में लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए। कहा कि होम क्वारंटीन किए लोगों के स्वास्थ्य का नियमित रूप से तीन दिवस में जांच होना चाहिए। नगर आयुक्त संतोष शर्मा ने निर्देश दिए कि सभी लोग अपना कार्य ईमानदारी एवं लगन से करें। होम क्वारंटीन किए प्रवासी व्यक्तियों के स्वास्थ्य की जानकारी करते रहे। सभी से आरोग्य सेतु ऐप व आयुष कवच ऐप डाउनलोड करने की अपील की गर्ई। बैठक में सहायक नगर आयुक्त आशुतोष दुबे, एडिशनल सीएमओ डा.शैलेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें