ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरअब इस कॉलेज में छात्र नहीं ले जा सकेंगे मोबाइल

अब इस कॉलेज में छात्र नहीं ले जा सकेंगे मोबाइल

कालेज में मोबाइल पर नजरे लगाए रहने वाले छात्रों के सामने संकट खड़ा हो गया। जीएफ कालेज ने फोन लाने पर प्रतिबंध लगा दिया। मोबाइल की वजह से शिक्षण व्यवस्था पर प्रभाव पड़ने की वजह से यह निर्णय लिया गया।...

अब इस कॉलेज में छात्र नहीं ले जा सकेंगे मोबाइल
हिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरWed, 05 Sep 2018 01:14 AM
ऐप पर पढ़ें

कालेज में मोबाइल पर नजरे लगाए रहने वाले छात्रों के सामने संकट खड़ा हो गया। जीएफ कालेज ने फोन लाने पर प्रतिबंध लगा दिया। मोबाइल की वजह से शिक्षण व्यवस्था पर प्रभाव पड़ने की वजह से यह निर्णय लिया गया। मंगलवार को प्राचार्य ने एक छात्र को फोन पर बात करते हुए पकड़ लिया। उसकी फटकार लगाने के बाद चेतावनी देते हुए छोड़ा है।घर से कालेज आने वाले छात्र-छात्राएं पढ़ाई करने के बजाय मोबाइल से गेम खेलने में व्यस्त रहते हैं। वह फोटोग्राफी और वीडियो को बनाने से पीछे नहीं रहते हैं। ऐसे में शिक्षण व्यवस्था पर प्रभाव पड़ता है। इस बात को गंभीरता से लेते हुए कालेज ने छात्रों के मोबाइल पर प्रतिबंध लगा दिया। मंगलवार को प्राचार्य डा.जमील अहमद ने एक छात्र को मोबाइल पर बात करते हुए पकड़ लिया। उसका मोबाइल जब्त कर लिया। छात्र के विनती करने पर प्राचार्य ने चेतावनी देते हुए दोबारा गलती नहीं करने पर मोबाइल वापस किया। प्राचार्य का कहना है कि कालेज में वाई-फाई की सुविधा भी बंद कर दी है। छात्र मोबाइल से कक्षा में वीडियो और फोटोग्राफी करने लगते थे। जिसका प्रभाव काफी गलत पड़ता था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें