ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरअब सांसद व विधायक भी करेंगे गन्ना खरीद केंद्रों का निरीक्षण

अब सांसद व विधायक भी करेंगे गन्ना खरीद केंद्रों का निरीक्षण

गन्ना खरीद केंद्रों पर तौल में गड़बड़ी और प्रभारियों की मनमानी अब नहीं चलेगी। केंद्रों पर होने वाली तौल पर अब सांसद व विधायकों की नजर भी रहेगी। वह जब चाहेंगे केंद्रों का औचक निरीक्षण कर गड़बड़ी पकड़...

अब सांसद व विधायक भी करेंगे गन्ना खरीद केंद्रों का निरीक्षण
हिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरThu, 22 Nov 2018 02:19 PM
ऐप पर पढ़ें

गन्ना खरीद केंद्रों पर तौल में गड़बड़ी और प्रभारियों की मनमानी अब नहीं चलेगी। केंद्रों पर होने वाली तौल पर अब सांसद व विधायकों की नजर भी रहेगी। वह जब चाहेंगे केंद्रों का औचक निरीक्षण कर गड़बड़ी पकड़ सकेंगे।

जिला गन्ना अधिकारी खुशीराम ने बताया कि गन्ना आयुक्त ने गन्ना निरीक्षक, सहायक चीनी आयुक्त, जिला गन्ना अधिकारी, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक, उप चीनी आयुक्त, उप गन्ना आयुक्त के साथ ही कुछ अन्य विभागीय अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों को भी केंद्रों के निरीक्षण का अधिकार दिया है। यह लोग खरीद केंद्रों पर की जा रही तौल, कांटा-बांट की जांच, पर्चियों, गन्ना वजन, अंकित मूल्य की जांच कर सकेंगे। इनमें सभी लोकसभा सदस्य, राज्य सभा सदस्य, विधानसभा सदस्रू, सहकारी गन्ना विकास समितियों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव व विशेष सचिव, गन्ना विकास निरीक्षक, बीज उत्पादन अधिकारी खांडसारी अधिकारी, खांडसारी निरीक्षक शामिल हैं। इन्हीं की तरह सहायक सांख्यिकीय अधिकारी, अपर सांख्यिकी अधिकारी व संख्याधिकारी, गन्ना व चीनी आयुक्त कार्यालय के राजपत्रित अधिकारी, राज्य चीनी निगम लिमिटेड के मुख्य गन्ना विकास सलाहकार, सहकारी चीनी मिल संघ लिमिटेड के मुख्य गन्ना सलाहकार, सहकारी चीनी मिल संघ लखनऊ के प्रबंध निदेशक, संयुक्त प्रबंध निदेशक, चीनी निगम लिमिटेड लखनऊ प्रबंधक निदेशक, सहकारी गन्ना समिति संघ लिमिटेट लखनऊ अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सहकारी गन्न समिति संघ लिमिटेड के सभी संचालकगणों को भी अधिकार दिए गए हैं।सभी जनप्रतिनिधि खरीद केंद्रों का निरीक्षण करने के लिए संयुक्त, उप गन्ना आयुक्त व उप चीनी आयुक्त से विभागीय अधिकारी, निरीक्षकों की मांग करेंगे जिसे तत्काल उपलब्ध कराया जाएगा। निरीक्षण रिपोर्ट मूलरूप में गन्ना निरीक्षक एवं सहायक चीनी आयुक्त को विधिक कार्यवाही के लिए भेजी जाएगी। निरीक्षण करने के अगले दिन निरीक्षण रिपोर्ट भेजना अनिवार्य होगा। निरीक्षण रिपोर्ट की छायाप्रति मान्य नहीं होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें