ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरकांवड़ यात्रा वाले मार्ग पर मांसाहारी होटल रहेंगे बंद

कांवड़ यात्रा वाले मार्ग पर मांसाहारी होटल रहेंगे बंद

14 जुलाई से शिवालयों में बम-बम भोले के जयकारों की गूंज होगी। कांवड़ यात्रा शुरू हो जाएगी। जिसको लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट है। कांवड़ियों की सुरक्षा...

कांवड़ यात्रा वाले मार्ग पर मांसाहारी होटल रहेंगे बंद
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरMon, 11 Jul 2022 11:50 PM
ऐप पर पढ़ें

शाहजहांपुर। 14 जुलाई से शिवालयों में बम-बम भोले के जयकारों की गूंज होगी। कांवड़ यात्रा शुरू हो जाएगी। जिसको लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट है। कांवड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था का खाका तैयार कर लिया गया है। कांवड़ियों के रूट पर कोई भी मांसाहारी होटल नहीं खुलने दिया जाएगा। अगर कोई खोलता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की टुकड़ी मदद के लिए तत्पर रहेंगी। एंबुलेंस की ड्यूटी भी लगाई गई है।

80 किलोमीटर का है रूट

कांवड़िये फर्रुखाबाद के पंचाल घाट से गंगा जल लेकर लखीमपुर खीरी जिले के गोला गोकर्णनाथ स्थित मंदिर में शिवलिंग पर जलाभिषेक करने के लिए जाते हैं। फर्रुखाबाद से लखीमपुर खीरी के बार्डर तक करीब 80 किलोमीटर का रूट है। कांवड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस की क्यूआरटी टीमें लगाई गई हैं।

ट्रांसफार्मर का बनाया जाएगा घेरा

कांवड़ यात्रा के रूट पर पड़ने वाले ट्रांसफार्मरों का निरीक्षण कर लिया गया है। इस रूट पर जो खुले में रखे ट्रांसफार्मर हैं। उनकी लिस्ट बनाकर बिजली विभाग को भेज दी गई है। ताकि उनका घेरा बनाया जा सके और किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

जोन व सेक्टर में बंटेगी सुरक्षा व्यवस्था

कोरोना की वजह से पिछले दो साल से कांवड़ यात्रा नहीं निकल रही थी, लेकिन इस बार कांवड़ यात्रा को परमिशन मिली है। माना जा रहा है कि इस बार कांवड़ यात्रा में अधिक भीड़ होगी। जिसको लेकर डीएम उमेश प्रताप सिंह व एसपी एस अनंद ने मीटिंग कर दिशा-निर्देश दिए। वहीं, बताया जा रहा है कि कांवड़ यात्रा के रूट की सुरक्षा व्यवस्था को जोन व सेक्टर में बांटा जाएगा। जिससे किसी भी कांवड़ यात्री को कोई परेशानी का सामना न करना पड़े।

शिवालयों में तैयारी शुरू

भगवान शिव के भक्त गंगा नदी के तट पर पानी लाने के लिए जाते हैं, जिसे वे अपने घरों या इलाकों के मंदिरों में चढ़ाते हैं। जिसको लेकर शिवालयों में सफाई व्यवस्था के दिशा-निर्देश दिए गए हैं। मंदिर के पुजारियों ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें