ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरगोमती में जल नहीं, कैसे होगा महाशिवरात्रि पर जलाभिषेक

गोमती में जल नहीं, कैसे होगा महाशिवरात्रि पर जलाभिषेक

महाशिवरात्रि पर शिव बारात के आयोजन को मात्र 3 दिन बाकी है। इस आयोजन में 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के शिरकत करने की संभावना...

गोमती में जल नहीं, कैसे होगा महाशिवरात्रि पर जलाभिषेक
हिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरSun, 16 Feb 2020 10:47 PM
ऐप पर पढ़ें

महाशिवरात्रि पर शिव बारात के आयोजन को मात्र 3 दिन बाकी है। इस आयोजन में 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के शिरकत करने की संभावना है, परंतु उनके जलाभिषेक के लिए गोमती में जल न होने के कारण आयोजकों में चिंता का विषय बना हुआ है, जबकि इस ओर प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है। आयोजकों ने बंडा में पुलिस अधिकारियों के द्वारा आयोजित की गई पीस कमेटी की मीटिंग में जलाभिषेक के लिए गोमती में जल की व्यवस्था कराए जाने की मांग की है।बंडा के सुनासिर घाट स्थित शिव मंदिर के पुजारी सर्वेश गिरी ने बताया कि 3 दिन बाद 21 फरवरी को वर्ष के सबसे बड़े पर्व महाशिवरात्रि का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें 50 हजार से अधिक श्रद्धालु शिव बारात के रूप में शिव मंदिर पर पहुंचते हैं। पूरे 24 घंटे तक जलाभिषेक के साथ धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, परंतु इस बार गोमती नदी में जलाभिषेक के लिए एक लोटा भी जल उपलब्ध नहीं है। जल के बजाए पालीथिन, पत्तल आदि के कचरे से पटी पड़ी है, जो कि आयोजकों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है, परंतु बार-बार गुहार लगाने के बावजूद प्रशासन ने न तो गोमती की सफाई की व्यवस्था की ओर ध्यान दिया है और न ही जल की व्यवस्था की जरूरत समझी है। ऐसे में श्रद्धालुओं के स्नान और जलाभिषेक में बड़ी समस्या खड़ी हो सकती है, जो कि श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने जैसा साबित होगा। गोमती में जल न होने का मुद्दा आयोजकों ने रविवार को बंडा थाने में होने वाली पीस कमेटी में पहुंची एसपी ग्रामीण के समक्ष भी उठाया।===================बंडा में एसपी ग्रामीण ने ली शिव बारात की जानकारी बंडा। रविवार को बंडा में पीस कमेटी की मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमें पहुंची एसपी ग्रामीण समेत पुलिस अधिकारियों ने आयोजकों से महाशिवरात्रि पर आयोजित होने वाली शिव बारात की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। एसपी ग्रामीण अपर्णा गौतम ने मीटिंग में उपस्थित शिव बारात के आयोजकों व गणमान्य लोगों से मेले में होने वाली परेशानियां से मिलजुलकर निपटने की अपील की। वहीं पुलिस विभाग के अपने अधीनस्थों से मेले में आए श्रद्धालुओं की मुकम्मल सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम के निर्देश दिए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें