दूसरों की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं: खन्ना
राजकीय महाविद्यालय में तीन नवंबर से एमबीबीएस छात्र-छात्राओं द्वारा वार्षिक खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम उत्सव द सेलिब्रेशन का आयोजन किया जा रहा...

शाहजहांपुर, संवाददाता।
राजकीय महाविद्यालय में तीन नवंबर से एमबीबीएस छात्र-छात्राओं द्वारा वार्षिक खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम उत्सव द सेलिब्रेशन का आयोजन किया जा रहा है, जिसके क्रम में खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों के लिए पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसका शुभारंभ वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने मां सरस्वती के चित्र समक्ष दीप जला कर किया। तत्पश्चात मंत्री सुरेश खन्ना ने मेडिकल के छात्रों को संबोधित करते हुए कहाकि आप लोग सौभाग्यशाली है कि आपको सेवा का अवसर मिला है। दूसरों की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है। इसमें मानदेय भी मिलेगा, सम्मान भी मिलेगा। डॉक्टरों का व्यवहार भी मरीजों का 50 फीसदी इलाज कर देता है। डाक्टर का व्यवहार अच्छा रहना चाहिए। हमदर्दी के साथ आप लोग दूसरों के साथ पेश आएंगे तो आपकी ख्याति बढ़ेगी, परिवार का नाम रोशन होगा।
ड्यूटी को ड्यूटी समझे खेल नहीं। कॉलेज प्राचार्य डा. राजेश कुमार ने मुख्य अतिथि को कार्यक्रम में शामिल होने का आभार व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने मेडिकल की कुछ मांगे वित्त मंत्री सुरेश खन्ना के समक्ष रखी। जिनमें चिकित्सा शिक्षकों की कमी। अलग से बिल्डिंग के लिए मांग की गई। बच्चों के लिए स्पोर्ट्स कांप्लेक्स नहीं है जिसको बनाए जाने की मांग, गेस्ट हाउस बाहर से आने वाले अभिभावकों के लिए हो। साथ ही प्राचार्य ने कहाकि जब डिप्टी सीएम निरीक्षण को आए थे तो उन्होंने मेडिकल के आसपास पांच सौ बेड का अस्पताल बनाने के लिए कहा था। प्राचार्य ने इसके लिए एडीएम प्रशासन से आसपास ग्राम समाज की भूमि उपलब्ध कराने की बात कही। जिस पर वित्त मंत्री व एडीएम प्रशासन ने कार्यक्रम में कान में गुफ्तगू कर मेडिकल की जरूरतों को पूरा करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद मुख्य अतिथि वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों को मेडल, शील्ड, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। वहीं शाम सात बजे से मेडिकल कॉलेज में सांस्कृतिक, रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मेडिकल कॉलेज स्टाफ, बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान एडीएम प्रशासन रामसेवक द्विवेदी, वरिष्ठ कोषाधिकारी शैलेन्द्र सिंह, प्राचार्य डा. राजेश कुमार, डा. पूजा त्रिपाठी पाण्डेय, डा. देवल, डा. अमित सक्सेना, डा. राना प्रताप, डा. सुमित आदि मौजूद रहे।
