ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरनौ शिक्षक नेताओं ने न्याय पंचायत प्रभारी पद से दिया इस्तीफा

नौ शिक्षक नेताओं ने न्याय पंचायत प्रभारी पद से दिया इस्तीफा

प्रेरणा एप को लागू करने के विरोध में शिक्षक खड़े हो गए हैं। एप के लिए सेल्फी भेजने का सबसे ज्यादा विरोध हो रहा। इसी कड़ी में प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक में नौ पदाधिकारियों ने न्याय पंचायत प्रभारी पद...

नौ शिक्षक नेताओं ने न्याय पंचायत प्रभारी पद से दिया इस्तीफा
हिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरSat, 31 Aug 2019 01:20 AM
ऐप पर पढ़ें

प्रेरणा एप को लागू करने के विरोध में शिक्षक खड़े हो गए हैं। एप के लिए सेल्फी भेजने का सबसे ज्यादा विरोध हो रहा। इसी कड़ी में प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक में नौ पदाधिकारियों ने न्याय पंचायत प्रभारी पद से इस्तीफा दे दिया। तय हुआ कि सभी शिक्षक पांच सितम्बर तक अपना मोबाइल स्विच ऑफ रखेंगे।

शिक्षक भवन में हुई बैठक में प्रांतीय महामंत्री व जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि भारी अव्यवस्थाओं के बीच सरकार के फरमान को कैसे माना जाए? यह शिक्षकों के सामने बड़ा प्रश्न है। अध्यापक सरकार का हर आदेश मानते हैं, मगर हमारी समस्याएं कौन सुनेगा।

जिला स्तरीय बैठक को संजय सिंह ने कहा कि लगभग ढाई वर्ष हो गया। शिक्षकों की पदोन्नति लम्बित पड़ी है। वेल क्वालीफाइड टीचर सुबह अपने स्कूल का ताला खोलते हैं। कोई आगन्तुक आ गया तो वही पानी भी पिलाते हैं। स्कूलों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी तक नहीं हैं। इसके बावजूद प्रधानाध्यापक के पद समाप्त किए जा रहे हैं। अगर परिवार में मुखिया ही नहीं होगा तो व्यवस्था कैसे ठीक होगी। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में शिक्षकों की भारी कमी है। उस पर भी ढ़ेर सारे गैर शैक्षणिक काम हमारे जिम्मे हैं।

हर विद्यालय पर शिक्षकों को आवासीय सुविधा उपलब्ध कराई जानी चाहिए। इंचार्ज अध्यापक बनकर शिक्षक सरकार का सहयोग कर रहे हैं, जबकि वेतन उन्हें सहायक अध्यापकों वाला मिल रहा है। जिला मंत्री देवेश बाजपेई ने कहा कि हमें भी कर्मचारियों की तरह माह के द्वितीय शनिवार को अवकाश मिलना चाहिए। संघ हमेशा शिक्षकों के हितार्थ डटा रहता है।

जिला उपाध्यक्ष सरताज अली के संचालन में हुई बैठक में अर्चना तिवारी, मुनीश मिश्रा, रवीन्द्र प्रजापति, राजकुमार तिवारी, अरविंद सिंह, राजकुमार सिंह, यशपाल यादव, सुनील मौर्य, आदेश सिंह, धर्मेंद्र सिंह, विकास मिश्रा, प्रमोद सिंह, केके सिंह, इमरान सईद, प्रेमलता शुक्ला, अरविंद त्रिपाठी, बविता, अरविंद गौतम आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें