New Year Celebrations Police Prepared for Mischief in Shahjahanpur पुलिस की रडार पर रहेंगे हुड़दंगी, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsNew Year Celebrations Police Prepared for Mischief in Shahjahanpur

पुलिस की रडार पर रहेंगे हुड़दंगी

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में नववर्ष के जश्न के दौरान हुड़दंगियों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पार्क,...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSat, 28 Dec 2024 01:37 AM
share Share
Follow Us on
पुलिस की रडार पर रहेंगे हुड़दंगी

शाहजहांपुर। नववर्ष को लेकर लोगों में खुशी और उत्साह का माहौल रहता है। कुछ लोग यह जश्न शराब पीकर और हुड़दंग मचाकर मनाते हैं। इससे कानून और शांति व्यवस्था भंग होने की आशंका बनी रहती है। इन्ही बातों को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों ने दिशा-निर्देश दिए। हुड़दंगियों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। जहां पर भी हुड़दंगी दिखेंगे, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी तय है। नय साल का जश्न मनाने के दौरान हुड़दंग करने वाले पुलिस की रडार पर रहेंगे। एसपी ने ऐसे लोगों पर नजर रखने के लिए जिले के सभी थानाध्यक्षों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। एसपी कहा कि पार्क, होटल, रोडवेज बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा। इसके अलावा शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस की नजर रहेगी। एनालाइजर मशीन से चेक कर शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने कहा कि रात्रि गश्त की जाएगी। 31 दिसंबर की रात होने वाली पार्टियों पर पुलिस नजर रहेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।