ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरनिबंध प्रतियोगिता में नेहा को प्रथम और महविश को दूसरा स्थान

निबंध प्रतियोगिता में नेहा को प्रथम और महविश को दूसरा स्थान

शाहजहांपुर के आर्य महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अमृत महोत्सव श्रृंखला के तहत शनिवार को विनायक दामोदर सावरकर जयंती पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन...

निबंध प्रतियोगिता में नेहा को प्रथम और महविश को दूसरा स्थान
हिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरSat, 28 May 2022 05:01 PM
ऐप पर पढ़ें

शाहजहांपुर के आर्य महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अमृत महोत्सव श्रृंखला के तहत शनिवार को विनायक दामोदर सावरकर जयंती पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता डा. संजीदा बानो व अनुराधा के निर्देशन में हुई। निबंध का विषय क्रान्तिकारी आन्दोलन के विकास में वीर सावरकर का योगदान रहा। निर्णायक मंडल में डा. संतोष सक्सेना, डा. दुर्गावती सिंह, डा. अरूण कान्त पाण्डेय शामिल रहे।

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर नेहा कश्यप बीए द्वितीय वर्ष, दूसरे स्थान पर महविश बीए प्रथम वर्ष तथा तीसरे स्थान पर पूजा गुप्ता बीए द्वितीय वर्ष रहीं। सांत्वना पुरस्कार के लिए लता बीए द्वितीय वर्ष व जूली बीए प्रथम को चुना गया।

प्रतियोगिता में महाविद्यालय की छात्रा स्वाती, शिवानी, अंजली मिश्रा, सौम्या राज, सहेली देवी, अनुपाल, हसनुमा, ममता देवी, शाहीन बानो, सदावती, रेनू, कोमल, अनुप्रिया वर्मा, षिवानी, काजल, रमा, पूजा, शानू, जूली, खुशबू, काजल, शिखा, साधना, गीता, नीतू तथा अंषिका वर्मा आदि छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यवाहक प्राचार्या पारूल यादव ने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें