ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरस्कूल कायाकल्प में लापरवाही, प्रधान और सचिव से जवाब तलब

स्कूल कायाकल्प में लापरवाही, प्रधान और सचिव से जवाब तलब

डीएम उमेश प्रताप सिंह ने शुक्रवार को सिंधौली के प्राथमिक विद्यालय और राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं। डीएम...

स्कूल कायाकल्प में लापरवाही, प्रधान और सचिव से जवाब तलब
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरFri, 11 Nov 2022 11:00 PM
ऐप पर पढ़ें

सिंधौली, संवाददाता।

डीएम उमेश प्रताप सिंह ने शुक्रवार को सिंधौली के प्राथमिक विद्यालय और राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं। डीएम ने कहा कि जो बच्चे पढ़ने में कमजोर हैं, शिक्षक उन पर विशेष ध्यान देते हुए अतिरिक्त समय भी दें, जिससे वह अन्य बच्चों की भांति विषय को बेहतर ढंग से समझ सकें। उन्होंने कहा कि सभी अपने दायित्वों का निर्वाहन पूरी गंभीरता से करें।

जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय सिंधौली के निरीक्षण के दौरान आपरेशन कायाकल्प के कार्यों में लापरवाही मिलने पर संबंधित ग्राम प्रधान एवं पंचायत सचिव को नोटिस जारी करते हुए जवाब तलब करने को निर्देश दिए।

शिक्षक को नोटिस जारी करने के निर्देश

प्राथमिक विद्यालय में शिक्षण कार्य मानकों के अनुरूप न मिलने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की। अंग्रेजी विषय के आधारभूत प्रश्नों का छात्र-छात्राओं द्वारा संतोषजनक उत्तर न दे पाने पर डीएम ने संबंधित शिक्षक को नोटिस जारी करने को भी निर्देशित किया।

उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को जल्द मिलेगा फर्नीचर

राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिंधौली के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने शिक्षण कार्य, उपस्थिति, स्वच्छता आदि के संबंध में गहनतापूर्वक निरीक्षण किया। विद्यालय में फर्नीचर उपलब्ध न होने पर जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही फर्नीचर की व्यवस्था कराई जाएगी। विद्यालय में स्वच्छता व्यवस्था दुरुस्त किए जाने हेतु भी आवश्यक निर्देश जिलाधिकारी ने दिए।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें