ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरएनसीसी कैडेटों ने टैंट निर्माण का प्रशिक्षण लिया

एनसीसी कैडेटों ने टैंट निर्माण का प्रशिक्षण लिया

उत्तर प्रदेश वाहिनी एनसीसी बरेली का दस दिवसीय कैंप फूल सिंह शिक्षा निकेतन इंटर कालेज में जारी रहा। गल्र्स कैडेटों ने टैंट निर्माण का प्रशिक्षण...

एनसीसी कैडेटों ने टैंट निर्माण का प्रशिक्षण लिया
हिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरSun, 08 Jul 2018 08:52 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश वाहिनी एनसीसी बरेली का दस दिवसीय कैंप फूल सिंह शिक्षा निकेतन इंटर कालेज में जारी रहा। गल्र्स कैडेटों ने टैंट निर्माण का प्रशिक्षण लिया।

इस मौके पर कमांडेंट कर्नल आशुतोष बहुगुणा ने बताया कि सभी एनसीसी कैडेट एकता और अनुशासन के साथ सेना के ्राम करने के तौर-तरीकों को सीख रहे हैं। एनसीसी के कैंप में थल सेना कैंप के लिए गल्र्स कैडेटों का चयन किया जाएगा।

बरेली ग्रुप कमांडर बिग्रेडियर नीरज सेठ की देखरेख में कैडेटों ने टैंट निर्माण प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। जिसमें बरेली और लखनऊ का प्रदर्शन सराहनीय रहा। कैडेटों ने युद्ध के दौरान काम आने वाली विधियों की लिखित परीक्षा में हिस्सा लिया।

इस मौके पर कैप्टन एसके यादव, कैप्टन ज्योति चौधरी, कैंप एडजुटेंट मेजर एलबी सिंह, एसके सिंह, सूबेदार मेजर गोपाल सिंह, डा.आंचल अहेरी, टीकाराम शर्मा, विवेक कुमार मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें