Mysterious Death of Sudhir in Banda Family Suspects Murder बंडा में झाला पर काम करने गए लापता मजदूर का शव मिला, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsMysterious Death of Sudhir in Banda Family Suspects Murder

बंडा में झाला पर काम करने गए लापता मजदूर का शव मिला

Shahjahnpur News - बंडा में 42 वर्षीय सुधीर का शव संदिग्ध हालात में पाया गया। परिवार ने हत्या की आशंका जताई है। सुधीर तीन दिन पहले अपने घर से काम करने गया था, लेकिन लौटकर नहीं आया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरTue, 9 Sep 2025 02:26 AM
share Share
Follow Us on
बंडा में झाला पर काम करने गए लापता मजदूर का शव मिला

बंडा, संवाददाता। तीन दिन पहले अपने घर से झाला पर काम करने गए सुधीर (42) पुत्र रामकिशन का शव सोमवार को संदिग्ध हालात में पाया गया। शव को देखकर ऐसा प्रतीत हुआ कि किसी जीव-जंतु ने उसके पैरों को नोच दिया हो। शव दो-तीन दिन पुराना था। जानकारी मिलने पर परिजन और पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बंडा थाना क्षेत्र के गांव दिउहना निवासी सुधीर पिछले दो वर्षों से तिंदुआ गांव के झाला स्वामी सरदार के यहाँ काम कर रहा था। रोज वह दिन भर झाला पर काम करने के बाद शाम को घर लौट आता था।

तीन दिन पहले भी उसने घर से काम करने जाने की बात कही थी, लेकिन लौटकर नहीं आया। परिजनों ने उसे ढूंढने की कई कोशिशें कीं, लेकिन कोई पता नहीं चला। बाद में परिजनों ने झाला स्वामी से संपर्क किया, जिन्होंने कहा कि सुधीर उनके घर पर काम करने नहीं आया था। परिवार के अनुसार, सुधीर अपने तीन भाइयों में सबसे बड़ा था और मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करता था। उसके चार पुत्र और दो पुत्रियां हैं। पत्नी विमला देवी ने घटना के संदर्भ में हत्या की आशंका जताई है। उन्होंने बताया कि तीन दिन पहले सुधीर को कुछ लोग देखा था, जब वह झाला स्वामी के खेत पर स्प्रे कर रहा था। उन्हें शक है कि कुछ लोगों ने उसकी हत्या कर शव को खेत के पास फेंक दिया। मृतक के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। पुत्र धर्मेंद्र, दीपू, सचिन, अरुण और पुत्रियां पूनम व रूबी गम में डूबे हुए हैं। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार राय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। अभी तक मृतक की पत्नी या परिजनों ने कोई लिखित तहरीर नहीं दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।