मुमुक्षु जर्नल ऑफ हयूमैनिटीज़ के नवीन अंक का विमोचन
Shahjahnpur News - स्वामी शुकदेवानन्द कॉलेज के वाणिज्य संकाय द्वारा मुमुक्षु जर्नल ऑफ हयूमैनिटीज़ का नवीन अंक विमोचित किया गया। यह जर्नल पिछले 16 वर्षों से प्रकाशित हो रहा है। नवीन अंक में 36 शोधपत्र शामिल हैं, जो...
स्वामी शुकदेवानन्द कॉलेज के वाणिज्य संकाय के द्वारा मुमुक्षु जर्नल ऑफ हयूमैनिटीज़ के नवीन अंक का विमोचन किया गया। उल्लेखनीय है कि गत सोलह वर्षों से इस जर्नल का प्रकाशन लगातार हो रहा है। वर्ष में इसके दो अंक जून व दिसंबर में प्रकाशित होते हैं। नववर्ष की पूर्व संध्या पर प्रकाशित इस अंक में 36 शोधपत्र सम्मिलित किए गए हैं। इनमें उत्तर प्रदेश से कानपुर, बरेली, अमरोहा व लखनऊ के अतिरिक्त पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान व मध्यप्रदेश के शोधार्थियों एवं प्राध्यापकों के शोधपत्र शामिल हैं। विमोचन के अवसर पर जर्नल के प्रधान संपादक एवं कॉलेज के प्राचार्य प्रो. आरके आजाद, संपादक एवं उपप्राचार्य प्रो. अनुराग अग्रवाल तथा डा. कमलेश गौतम उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।