ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरदेवी मां की बरसी कृपा, नवरात्रि से पहले 234 लोगों को मिली नौकरी

देवी मां की बरसी कृपा, नवरात्रि से पहले 234 लोगों को मिली नौकरी

नवरात्रि से एक दिन पहले ही 69 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों पर देवी मां की कृपा बरसी। पिछले कई साल से सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले 234 लोगों के...

नवरात्रि से एक दिन पहले ही 69 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों पर देवी मां की कृपा बरसी। पिछले कई साल से सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले 234 लोगों के...
1/ 4नवरात्रि से एक दिन पहले ही 69 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों पर देवी मां की कृपा बरसी। पिछले कई साल से सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले 234 लोगों के...
नवरात्रि से एक दिन पहले ही 69 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों पर देवी मां की कृपा बरसी। पिछले कई साल से सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले 234 लोगों के...
2/ 4नवरात्रि से एक दिन पहले ही 69 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों पर देवी मां की कृपा बरसी। पिछले कई साल से सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले 234 लोगों के...
नवरात्रि से एक दिन पहले ही 69 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों पर देवी मां की कृपा बरसी। पिछले कई साल से सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले 234 लोगों के...
3/ 4नवरात्रि से एक दिन पहले ही 69 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों पर देवी मां की कृपा बरसी। पिछले कई साल से सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले 234 लोगों के...
नवरात्रि से एक दिन पहले ही 69 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों पर देवी मां की कृपा बरसी। पिछले कई साल से सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले 234 लोगों के...
4/ 4नवरात्रि से एक दिन पहले ही 69 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों पर देवी मां की कृपा बरसी। पिछले कई साल से सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले 234 लोगों के...
हिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरFri, 16 Oct 2020 11:40 PM
ऐप पर पढ़ें

नवरात्रि से एक दिन पहले ही 69 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों पर देवी मां की कृपा बरसी। पिछले कई साल से सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले 234 लोगों के हाथों में सहायक अध्यापक बनने का नियुक्ति पत्र हाथ में आया तो सभी के चेहरे खुशी से खिल उठे। उन्होंने भगवान का शुक्रिया अदा किया। गांधी भवन के सभागार में विधायकों और डीएम ने नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया। अतिथियों ने सभी से हर रोज स्कूल जाने और शिक्षा की बुनियाद को मजबूत करने पर जोर दिया।

गांधी भवन के सभागार में हुए समारोह में मुख्य अतिथि पुवायां विधायक चेतराम, तिलहर विधायक रोशन लाल वर्मा और डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने दीप जलाकर शुभारंभ किया। बीएसए राकेश कुमार ने अतिथियों को पुष्प भेंटकर स्वागत किया। इस मौके पर विधायक चेतराम ने कहा कि 31277 शिक्षकों की भर्ती में काफी शिक्षामित्रों को नौकरी मिली है। शिक्षामित्र अभी तक दस हजार सेलरी पाते थे। अब 40 हजार पाएंगे। उन्होंने आह्वान किया कि जिस स्कूल में नियुक्ति मिले, वहां सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने के साथ ही बच्चों को मेहनत से पढ़ाएं। विधायक रोशन लाल वर्मा ने कहा कि जिन शिक्षामित्रों को योग्यता के आधार पर नौकरी मिली है। वह बेहतर शिक्षा देकर समाज को नई दिशा दें।

भाजपा अध्यक्ष हरिप्रकाश वर्मा ने शिक्षकों को समाज की धुरी बताया। उन्होंने कहा कि नवनियुक्त शिक्षक उस वर्ग को शिक्षा देने जा रहे हैं, जो गरीब और खेतीहर का बेटा है।

शिक्षक मयंक भूषण पांडेय के संचालन में हुए समारोह में मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा शर्मा, एडीएम प्रशासन रामसेवक द्विवेदी, एएओ एसएसए रमेश सिंह, सोहन शुक्ला, आलोक मिश्रा, निकहत परवीन, दपिंदर कौर, राजेश सक्सेना आदि मौजूद रहे।

डीएम ने सुनाई अपने गुरु की कहानी और बयां की वर्तमान हकीकत

-समारोह में डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने अपनी प्राथमिक पाठशाला और पहले गुरु की कहानी सुनाई। उन्होंने वर्तमान में शिक्षकों की स्थिति भी बयां की। डीएम ने कहा कि उनकी पाठशाला पेड़ के नीचे लगती थी। शिक्षक पंचालाल की हर बच्चे पर नजर रहती थी, पर वर्तमान शिक्षकों की स्थिति ही दूसरी है। उन्होंने कहा कि जब तक किसी शासकीय पद पर नहीं पहुंचते हैं, तब तक बड़े आदर्शवादी बने होते हैं। सरकारी नौकरी मिलते ही आदर्शवाद धूमल होने लगता है। यही वजह है कि सरकारी तंत्र प्राइवेट सेक्टर से पीछे छूटते जा रहे। उन्होंने हर शिक्षक से पंचालाल बनने का आह्वान किया।

डीएम ने कहा कि नौकरी नहीं मिलने पर मेघालय तक ज्वाइन करने के लिए तैयार हो जाते हैं, पर नौकरी मिलते ही घर के बगल में स्कूल चाहते हैं। उन्होंने प्राथमिक विद्यालय हथौड़ा की जमकर सराहना की। कहा कि उस विद्यालय में गुणवत्तायुक्त शिक्षा मिल रही। तभी प्राइवेट स्कूलों से नाम कटाकर बच्चे विद्यालय में नाम लिखवा रहे हैं। जब एक विद्यालय में ऐसा हो सकता है, तो सब क्यों नहीं कर सकते हैं।

255 में 104 शिक्षामित्रों को मिली नौकरी

-31277 शिक्षक भर्ती में शाहजहांपुर को आवंटित पदों में सर्वाधिक शिक्षामित्रों को नौकरी मिली है। वह लंबे समय से अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। लगातार कोर्ट केस चलने के चलते वह काफी परेशान हो चुके थे। हताशा और मायूसी के बीच शिक्षक भर्ती उनके लिए खुशी लेकर आई। अधिकारियों की मानें तो 255 पद आवंटित हुए थे। जिसमें बीटीसी के 88, बीएड के 63 अभ्यर्थियों को नौकरी मिली है, जबकि 104 शिक्षामित्रों को ज्वाइनिंग लेटर दिया गया।

अध्यक्ष जी बोलते रहे, एडीएम बोले-गला बैठ जाएगा

समारोह के दौरान जिला अध्यक्ष हरिप्रकाश वर्मा को भाषण देने के लिए आमंत्रित किया गया। वह अतिथियों का नाम ही ले पाए थे कि अचानक से बिजली गुल हो गई। लाइट के जाने के बाद भी हरिप्रकाश ने भाषण देना बंद नहीं किया। तभी एडीएम रामसेवक द्विवेदी बोले कि लाइट आने तक रुक जाइए, नहीं तो गला बैठ जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें