Notification Icon

दो दिन से लापता ग्रामीण का खेत में मिला शव

दो दिन से लापता व्यक्ति का शव खेत में पड़ा। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरThu, 8 Aug 2024 05:57 PM
share Share

दो दिन से लापता व्यक्ति का शव खेत में पड़ा मिला। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अपनी जांच पड़ताल शुरू की। थाना सेहरामऊ दक्षिणी क्षेत्र के गांव नवादा साहबदादपुर निवासी 45 साल के सुनील कुमार दो दिन पहले घर से खाना लेकर काम पर जाने के लिए निकला था। घर न लौटने पर परिजनों ने सुनील की काफी तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। बुधवार को सुनील के भाई नवनीत कुमार ने थाने में गुमशुदगी दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। परिजन देर रात गांव के ही खेत पर तलाश कर रहे थे। तभी उनको पड़ोस के गांव से र्दुंगध लगी। उसके बाद परिजन पड़ोस के खेत में गए। देखा कि सुनील का शव पड़ा था। तुरंत परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आलाधिकारियों को जानकारी दी। एसपी सिटी संजय कुमार सीओ सदर वीएस वीर कुमार दो थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए। उसके बाद फरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर सुनिल के कपड़ों की तलाशी ली। तब उनकी जेब से पराटे मिले हैं। माना जा रहा है कि दो दिन पहले ही सुनील की मौत हो चुकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें