Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsMirzapur Incident Woman Files Complaint After Husband Assaulted Over Auto Fare Dispute
किराया मांगने पर लाठी ङंङो से पीटा
Shahjahnpur News - मिर्जापुर के हीरानगर जरियनपुर में ममता देवी ने अपने पति पप्पू सिंह के साथ हुए हमले की शिकायत दर्ज कराई है। पप्पू ने किराया मांगने पर रामप्रताप द्वारा लाठी डंडों से मारे जाने का आरोप लगाया है। इस हमले...
Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSat, 8 March 2025 05:06 PM

मिर्जापुर थाना क्षेत्र के हीरानगर जरियनपुर निवासी ममता देवी ने गाङ़ी का किराया मांगने पर पति को लाठी ङंङो से पीटकर घायल करने का मामला दर्ज कराया है। पीङ़िता ने दर्ज रिपोर्ट मे आरोप लगाया है कि उसके पति पप्पू सिंह को फोन करके रसूलाबाद निवासी रामप्रताप ने मरीज को ले जाने हेतु गाङ़ी किराए पर मंगाई थी। दूसरे दिन पति द्वारा किराया मांगने पर रामप्रताप द्वारा किराया देने से मना कर दिया गया। रामप्रताप द्वारा उसके पति को लाठी ङंङे से मारा पीटा गया जिससे उनके सिर मे चोटें आई है। आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।