ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरहादसे में मरे सिपाही के परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे मंत्री औलख

हादसे में मरे सिपाही के परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे मंत्री औलख

प्रदेश के राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख आज सुबह सिपाही बृजेश के परिजनों से...

हादसे में मरे सिपाही के परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे मंत्री औलख
हिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरMon, 26 Feb 2018 12:27 PM
ऐप पर पढ़ें

सीतापुर में तीन दिन पहले हुए सड़क हादसे में मरे सिपाही बृजेश मिश्रा के घर राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख सोमवार सुबह पहुंचे। बृजेश के परिजनों का सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि बृजेश के परिवार के साथ में सरकार है। परिवार को हर संभव मदद दी जाएगी। बृजेश की मां ने अपने बेटे को शहीद का दर्र्जा दिलाए जाने की मांग मंत्री औलख से की, इस पर मंत्री ने कहा कि वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस संबंध में बात करेंगे। अभी तीन दिन पहले लखनऊ से आते वक्त सीतापुर में हादसा हो गया था। इस हादसे में बिजनौर के नूरपुर के विधायक लोकेंद्र चौहान, गनर बृजेश मिश्रा समेत पांच लोगों की मौत हो गई थी। बृजेश शाहजहांपुर के सिंधौली ब्लाक के गर्बापुर निवासी थे। हालांकि उनका परिवार शाहजहांपुर सिटी में तारीनटिकली मोहल्ले में बने मकान में रह रहा था। बृजेश की कुछ माह पहले ही शादी हुई थी। परिवार में मां, दो बहनें, एक भाई है।

बृजेश के पिता की भी हादसे में मौत हो गई थी, उनके स्थान पर ही बृ़जेश को नौकरी मिली थी। बृजेश की तैनाती बिजनौर में थी। वह विधायक लोकेंद्र सिंह के गनर थे। सोमवार को राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने शाहजहांपुर के तारीन टिकली स्थित घर जाकर बृजेश के निधन पर दुख जताया। उन्होंने हिन्दुस्तान को बताया कि वह बृजेश के परिजनों को कभी कोई दिक्कत नहीं आने देंगे। जो भी सरकारी लिखापढ़ी रह गई है, उसे भी जल्द पूरा कराएंगे। इस दौरान जब वह जाने लगे तो बृजेश की मां मंत्री औलख के सीने से लग कर खूब रोईं, बोली हमारा तो सहारा ही छिन गया। इस पर उन्होंने कहा कि सरकार आपके साथ है, हम आपके साथ हैं, हम भी परिवार के सदस्य हैं्र, कोई दिक्कत नहीं आने देंगे। मंत्री बृजेश के घर के बाद गुरुद्वारा गुरुसिंह सभा पहुंचे, वहां उन्होंने गुरुग्रंथ साहिब के आगे माथा टेका। इस दौरान गुरुद्वारा प्रबंध समिति के पदाधिकारियों ने उन्हें सिरोपा भेंट किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें