ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरमिड ब्रेन डेलवपमेंट योग और विज्ञान से ही संभव

मिड ब्रेन डेलवपमेंट योग और विज्ञान से ही संभव

शाहजहांपुर में मिड ब्रेन एक्टिवेशन एकेडमी की ओर से चल रहे सात दिवसीय समर कैंप का समापन हो गया। अंतिम दिन प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र बांटे गए। इस मौके पर अतिथि समाजसेवी अशोक कुमार ने मिडब्रेन द्वारा...

मिड ब्रेन डेलवपमेंट योग और विज्ञान से ही संभव
Center,BareillyFri, 02 Jun 2017 12:36 PM
ऐप पर पढ़ें

शाहजहांपुर में मिड ब्रेन एक्टिवेशन एकेडमी की ओर से चल रहे सात दिवसीय समर कैंप का समापन हो गया। अंतिम दिन प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र बांटे गए। इस मौके पर अतिथि समाजसेवी अशोक कुमार ने मिडब्रेन द्वारा ब्रेन विकास के लिए नि:शुल्क समर कैंप की सराहना की। डायरेक्टर पुनीत भटनागर ने बताया कि यह टेक्नोलॉजी जापान में वैज्ञानिकों की 40 वर्षों की रिसर्च के बाद आई है। यह योग और विज्ञान से संभव है। सामान्य बच्चों को जीनियस बनाया जा सकता है। इसका रिजल्ट दो से तीन दिन में ही दिखना शुरू हो जाता है। उपमा भटनागर के संचालन में हुए कार्यक्रम में महिमा मिश्रा, मोहम्मद जैनुअल आबदीन, मोहम्मद मोहसिन, कायनात खान, मनीराज वर्मा, शिव गुप्ता, तेजस्वी वर्मा, मोहम्मद हसान खान, आर्याशि पांडेय, अरहान खान, मोहम्मद शाकिब आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें