ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरकिराना व्यापारी की संदिग्ध हालात में मौत

किराना व्यापारी की संदिग्ध हालात में मौत

किराना व्यापारी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि व्यापारी को एक युवक द्वारा धमकाया गया था, इस कारण उनकी हार्ट अटैक से मौत हो हो गई। व्यापारी के भतीजे ने पुलिस को तहरीर दी है।...

किराना व्यापारी की संदिग्ध हालात में मौत
Center,BareillyMon, 29 May 2017 11:37 PM
ऐप पर पढ़ें

किराना व्यापारी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि व्यापारी को एक युवक द्वारा धमकाया गया था, इस कारण उनकी हार्ट अटैक से मौत हो हो गई। व्यापारी के भतीजे ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने मौके पर जाकर पड़ताल की और शव को पीएम के लिए भिजवाया। मोहल्ला कच्चा कटरा निवासी अमरनाथ गुप्ता उर्फ बब्बू की बिरियागंज में सोहनलाल किराना मर्चेंट के नाम से दुकान है। सोमवार सुबह अचानक उनके सीने में दर्द उठा और घर में ही मौत हो गई, जिससे उनके परिवार में कोहराम मच गया। अमरनाथ की मौत पर उनकी पत्नी पूनम खत्री, पुत्र शिवम खत्री तथा पुत्री शिखा का रो रोकर बुरा हाल बना है। मृतक के भतीजे प्रशांत खत्री ने पुलिस को बताया कि उनका एक मंदिर को लेकर कुछ लोगों से विवाद चल रहा है। जिसके चलते एक युवक आए दिन उन्हें जान से मारने की धमकी देता रहता है। आरोप है कि सोमवार सुबह आरोपी युवक आया और उनके चाचा अमरनाथ तथा परिवार के अन्य लोगों को शास्त्रों के बल पर धमकाने लगा। इसी बात पर जब उसके चाचा अमरनाथ खत्री घर से बाहर निकले तभी उनको हार्ट अटैक पड़ गया और उनकी मौत हो गई। इस मामले में पीड़ित ने आरोपी के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग करते हुए पुलिस को तहरीर दी है। उधर कोतवाल मनोज कुमार ने बताया कि मृतक लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनके शव को पीएम के लिए भेजा गया है और पुलिस घटना की जांच कर रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें