ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरमंडी में शुल्क समाप्त करने के लिए दिया ज्ञापन

मंडी में शुल्क समाप्त करने के लिए दिया ज्ञापन

आढ़ती व्यापार मंडल ने मंडी शुल्क को समाप्त करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन एडीएम को...

मंडी में शुल्क समाप्त करने के लिए दिया ज्ञापन
हिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरWed, 23 Sep 2020 10:52 PM
ऐप पर पढ़ें

आढ़ती व्यापार मंडल ने मंडी शुल्क को समाप्त करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन एडीएम को दिया। इस दौरान व्यापारियों ने अपनी समस्याओं को रखा।

उद्योग व्यापार मंडल मिश्रा गुट के जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह दुआ के नेतृत्व में व्यापारियों ने ज्ञापन दिया। जिसमें बताया कि मंडी के बाहर क्रय-विक्रय पर कोई शुल्क नहीं लगता है। लेकिन मंडी के अंदर कृषक की उपज पर खरीदार को ढाई प्रतिशत् मंडी शुल्क देना पड़ता है। जिसमे एक ही तरह के कार्य विक्रय पर दो व्यवस्थाएं लागू हो गई है। मंडी के अंदर किसानों और व्यापरियों दोनों का नुकसान हो रहा है। मंडी में नीलामी प्रक्रिया के द्वारा प्रतिस्पर्धा के कारण किसान अपनी उपज का अच्छा मूल्य प्राप्त करते हैं। किसान पूरी तरह से संतुष्ट होकर जाता है। ऐसी स्थिति में मंडी समिति के अंदर भी मंडी शुल्क समाप्त किया जाय। ज्ञापन देने वालो में नाजिम खां, संजीव राठौर, सुनील गुप्ता, रोहित अग्रवाल, कमाल फहीम,आढ़ती व्यापार मंडल के उमा शंकर गुप्ता, अजय कुमार गुप्ता, शिव गोपाल गुप्ता, सरवन सिंह, महिपाल सिंह, सुरजीत सिंह मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें