Meeting of Sugar Mill Board Proposals for Farmers Waiting Area and Infrastructure Improvement चीनी मिल में किसानों के लिए प्रतीक्षालय बनवाए जाने का प्रस्ताव पास, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsMeeting of Sugar Mill Board Proposals for Farmers Waiting Area and Infrastructure Improvement

चीनी मिल में किसानों के लिए प्रतीक्षालय बनवाए जाने का प्रस्ताव पास

Shahjahnpur News - तिलहर में चीनी मिल की बोर्ड बैठक डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में हुई। किसानों के लिए प्रतीक्षालय बनाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास हुआ। इसके अलावा, जर्जर भवनों का पुनर्निर्माण और तिलहर...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSun, 29 Dec 2024 11:23 PM
share Share
Follow Us on
चीनी मिल में किसानों के लिए प्रतीक्षालय बनवाए जाने का प्रस्ताव पास

तिलहर, संवाददाता। चीनी मिल की बोर्ड बैठक डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में हुई, जिसमें किसानों के लिए प्रतीक्षालय बनवाए जाने का प्रस्ताव सर्व समिति से पास हुआ। चीनी मिल गेस्ट हाउस में डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह व एसपी राजेश एस पहुंचे। जीएम जंग बहादुर यादव ने किसानों के लिए प्रतीक्षालय बनाए जाने का प्रस्ताव रखा। जिसको बैठक में सर्वसम्मति से पास कर दिया गया। इसके साथ ही चीनी मिल के जर्जर हो चुके भवनों का पुनःनिर्माण, चीनी मिल की आमदनी बढ़ाने के लिए तिलहर निगोही मार्ग पर दुकान बनाए जाने का प्रस्ताव भी रखा गया। आशुतोष सिंह के प्रस्ताव पर कैजुअल कुशल कर्मचारियों को 300 रुपये प्रतिदिन तथा अन्य कर्मचारियों को 275 रुपये प्रतिदिन वेतन दिए जाने का प्रस्ताव पास किया गया। संचालक आशीष अवस्थी ने गन्ना माफियाओं पर अंकुश लगाए जाने की मांग की। इससे पहले डीएम एवं एसपी ने चीनी मिल के यार्ड में पहुंचकर चीनी की गणवत्ता, मिल हाउस का निरीक्षण किया तथा चीफ इंजीनियर महेंद्र यादव से मिल के रखरखाव की जानकारी ली। डीएम ने जीएम जंग बहादुर यादव को गन्ने की सभी ट्रालियों पर रेडियम रिफ्लेक्टर लगाए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान उपसभापति दोदराम कुशवाहा, चीफ इंजीनियर महेंद्र यादव, संचालक धर्मवीर गंगवार, श्याम बहादुर सिंह, सर्वेश कश्यप, मुनेश कुमार, आशुतोष सिंह, आशीष अवस्थी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।