शॉर्ट सर्किट से दुकान के गोदाम में लगी आग, लाखों का सामान जला
Shahjahnpur News - तिलहर में एक बर्तन दुकान के गोदाम में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों ने कई घंटे की मेहनत के बाद आग बुझाई। इस हादसे में व्यापारी विनोद गुप्ता को लाखों रुपए का नुकसान हुआ।...

तिलहर। शॉर्ट सर्किट से बर्तन दुकान के गोदाम में आग लग गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने लोगों की मदद से कई घंटे बाद आग को बुझा पाया। आग लगने से व्यापारी का लाखों रुपए का नुकसान हो गया। दातागंज मोहल्ला निवासी विनोद गुप्ता कोटेदार की बर्तन की दुकान स्टेशन रोड पर स्थित है। रविवार की सुबह दुकान के पड़ोस में रहने वाले व्यापारी प्रदीप गुप्ता दीपू ने सुबह लगभग 7 बजे विनोद की दुकान से तेज धुआं निकलते हुए देखा तो दीपू ने इसकी सूचना आस पड़ोसियों को दी। लोगों ने देखा कि बिजली मीटर के पास शॉर्ट सर्किट हो रहा था जिस पर लोगों ने बिजली सप्लाई बंद करा कर विनोद के पुत्र श्रवण कुमार गुप्ता को सूचना दी।
सूचना पर श्रवण कुमार गुप्ता एवं विनोद गुप्ता मौके पर पहुंचे और उन्होंने ताले खोले तो देखा दुकान के गोदाम में भीषण आग लगी हुई थी। पड़ोसियों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन गोदाम तक पतली गली होने के कारण काफी धुंआ हो गया जिसमें लोगों को घुटन होने लगी और आग नहीं बुझ सकी। सूचना पर प्रभारी कोतवाल दिनेश कुमार सिंह एवं फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। काफी देर तक आज नहीं बुझने पर दूसरी गाड़ी फायर ब्रिगेड की शाहजहांपुर से बुलाई गई। लगभग 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझाई जा सकी। दुकान मालिक विनोद गुप्ता ने बताया कि लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




