ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरबुखार से कई मौतें, सरकारी फाइलों में सबकुछ ठीक

बुखार से कई मौतें, सरकारी फाइलों में सबकुछ ठीक

गांव हो या फिर शहर वायरल बुखार ने अपने पैर पसार लिए हैं। बढ़ी संख्या में मरीज सरकारी व निजी अस्पतालों में पहुंच रहे...

बुखार से कई मौतें, सरकारी फाइलों में सबकुछ ठीक
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरFri, 17 Sep 2021 03:31 AM
ऐप पर पढ़ें

गांव हो या फिर शहर वायरल बुखार ने अपने पैर पसार लिए हैं। बढ़ी संख्या में मरीज सरकारी व निजी अस्पतालों में पहुंच रहे हैं। वारयल बुखार से अब तक कई लोगों की मौतें हो चुकी हैंं, लेकिन सरकारी फाइलों में सबकुछ ठीक है। जबकि अस्पताओं में आने वाले मरीजों की भीड़ बताती है कि हालात क्या हैं। व्यवस्थाएं बेपटरी हैं। कोई भी ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं।

=================

मेडिकल कालेज की ओपीडी में उमड़ी भीड़

= शाहजहांपुर मेडिकल कालेज की बात करें तो वायरल के मरीजों की तादात सबसे ज्यादा है। ओपीडी में रोजाना सैकड़ों की संख्या में मरीज पहुंच रहे हैं। ओपीडी में फिजिशियन के चैंबर के बाहर लंबी लाइन लगी नजर आती है। घंटों लाइन में लगकर मरीज डाक्टर को दिखा पा रहे हैं।

=================

खून की जांचों के लिए लोग परेशान

= मरीज की गंभीर बीमारी को देख डाक्टर खून की जांच लिखते। इसके बाद मरीज को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लोगों को काफी दौड़ लगानी पड़ती है। घंटों लाइन में लगकर खून की जांच करानी पड़ रही है। इसलिए मरीज दो तीमारदारों को लेकर अस्पताल पहुंच रहे।

=====================

कोरोना के बाद वायरल का कहर

= खुटार। कोरोना वायरस महामारी से कुछ निजात पाने के अब वायरल ने परेशान कर दिया है। चिकित्सा प्रभारी डा. संजीव कुमार ने बताया कि प्रतिदिन 35 से 40 मरीज आते हैं। मरीजों की देखभाल के लिए पूरी व्यवस्था की गई हैं । ओपीडी में करीब 300 मरीज देखे जा रहे हैं। कोविड टीकाकरण भी चल रहा है।

==================

150 मरीज पहुंच रहे रोजाना

= निगोही। वायरल के प्रकोप के चलते मरीजों की संख्या में दिन पर दिन इजाफा हो रहा है। सीएचसी की ओपीडी में रोजाना करीब डेढ़ सौ मरीज देखे जा रहे हैं। इनमें से अधिकतर मरीज बुखार के हैं। साथ ही एलर्र्जी के मरीज भी पहुंच रहे हैं। प्रभारी चिकित्सक का कहना है कि मरीजों को कोई दिक्कत नहीं होने दी जाती।

इन इलाकों में हो चुकी हैं मौतें

=शाहजहांपुर जिले में कलान में दो, कांट में एक, जैतीपुर में दो, तिलहर में दो, खुदागंज में एक, निगोही में एक, खुटार में एक, बंडा में दो, सिंधौली में एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। परिजनों के अनुसार, इन मौतों का कारण बुखार था। पर जांच में स्वास्थ्य विभाग ने किसी की भी मौत बुखार से होने की पुष्टि नहीं की है। इन मौतों का कारण अन्य असाध्य बीमारियों को बताया गया है। इस वक्त हेल्थ डिपार्टमेंट की टीमें गांवों में सर्वे कर रही हैं, ऐसा दावा किया जा रहा है, लेकिन उन्हें बहुत गंभीर बुखार पीड़ित नहीं मिल रहे हैं। जैतीपुर सीएचसी की टीम ने जरूर एक दिन में 26 बुखार पीड़ितों के मिलने की पुष्टि की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें