मॉक टेस्ट में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें: प्रधानाचार्य
शाहजहांपुर, संवाददाता।अखिल भारतीय व्यावसायिक परीक्षा अगस्त के सैद्धान्तिक विषयों की 22 अगस्त से 9 सितंबर तक आयोजित होने वाली सीबीटी (कम्प्यूटर...
शाहजहांपुर, संवाददाता।
अखिल भारतीय व्यावसायिक परीक्षा अगस्त के सैद्धान्तिक विषयों की 22 अगस्त से 9 सितंबर तक आयोजित होने वाली सीबीटी (कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट) परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों के लिए जनपद के समस्त राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में 3 अगस्त से 11 अगस्त तक मॉक टेस्ट आयोजित किया गया। उक्त परीक्षा में सम्मिलित होने वाले समस्त प्रशिक्षार्थी अपने संस्थान के व्यवसाय अनुदेशक व कार्यदेशक से सम्पर्क स्थापित कर अपने-अपने संस्थान में उपस्थित होकर मॉक टेस्ट में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें। जिससे सीबीटी परीक्षा के दौरान आपको किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। यह जानकारी आईटीआई प्रधानाचार्य ने दी। बताया कि
अधिक से अधिक प्रशिक्षार्थी अपने अपने संस्थान में उपस्थित होकर मॉक टेस्ट में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।